पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत | Bomb blast in… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत | Bomb blast in… – भारत संपर्क
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम विस्फोट, पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत

पाकिस्तान में हिंसा. (सांकेतिक)

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक गाड़ी को निशाना बनाकर किये गये बम विस्फोट में एक वरिष्ठ पत्रकार समेत तीन लोग मारे गए. वहीं इस हमले में आठ लोग घायल हो गए हैं. फिलहाल घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि खुजदार शहर के बाहरी क्षेत्र में चोमरोक चौक के पास सड़क किनारे बम में विस्फोट हुआ. उसी समय वरिष्ठ पत्रकार और खुजदार प्रेस क्लब के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकी मेंगल अपनी गाड़ी से वहां पहुंचे थे. पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में मौलाना मेंगल और वहां से गुजर रहे दो और राहगीरों की मौत हो गयी. साथ ही आठ लोग घायल हो गए.

विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के दिन हमला

मौलाना मेंगल जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के प्रांतीय प्राधिकारी भी थे. वह एक स्थानीय अखबार के लिए लेख भी लिखते थे. यह हमला विश्व प्रेस स्वतंत्रा दिवस के दिन हुआ. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि मेंगल को उनके पत्रकारिता या जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के पदाधिकारी के तौर पर काम करने की वजह से निशाना बनाया गया.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री ने की निंदा

वहीं बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने इस हमले की कड़ी निंदा की. साथ ही पुलिस महानिरीक्षक को अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Actress Who Left Acting: टीवी की वो फेमस एक्ट्रेस जिसने 7 साल पहले छोड़ी… – भारत संपर्क| Viral Video: डॉगी का प्यार देख यूजर्स की आंखें हुई नम, मरने के बावजूद खत्म नहीं हुई…| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर कुनकुरी में ऑडिटोरियम भवन निर्माण हेतु…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल…- भारत संपर्क| जिले के वीर शहीद वीरेंद्र कैवर्त की उपेक्षा से पूर्व सैनिको…- भारत संपर्क