वार्डन की रोक-टोक से नाराज गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी…- भारत संपर्क

0
वार्डन की रोक-टोक से नाराज गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी…- भारत संपर्क




वार्डन की रोक-टोक से नाराज गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी हॉस्टल की छात्राओं ने रात भर मचाया हंगामा, गेट भी तोड़ दिया – S Bharat News























गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के लिए लिए नहीं बल्कि हंगामें के लिए सुर्खियों में रहता है, जहां एक बार फिर छात्राओं ने पूरी रात हंगामा मचाया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी साथ दिया ।
छात्राएं हॉस्टल के बाहर गेट पर अपनी मांगों को लेकर हंगामा मचाती रही। छात्राओं का गुस्सा ऐसा कि उन्होंने गेट भी तोड़ दिया ।यह प्रदर्शन शनिवार तड़के 3:30 बजे तक चला। दरअसल यूनिवर्सिटी में जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन छात्राओं को वहां जाने से वार्डन ने रोक दिया, जिससे छात्राएं नाराज हो गई और उन्होंने कहा कि वार्डन तानाशाह जैसा व्यवहार करती है।

स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम कार्यक्रम में छात्राएं जाना चाहती थी लेकिन बिलासा देवी गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं को वार्डन ने कार्यक्रम में जाने से रोक दिया, इसके बाद छात्राओं का पुराना गुस्सा भी फूट पड़ा, तो छात्राओं ने हॉस्टल की समस्याओं को गिनाना शुरू कर दिया। छात्राओं ने बताया कि नेक की टीम को दिखाने के लिए चार मंजिला हॉस्टल में लिफ्ट शुरू की गई थी, जिसे उनके लौटते ही एक हफ्ते में इसे बंद कर दिया गया। मेस में घटिया खाना मिल रहा है और उसका टेंडर भी नहीं हो रहा। होस्टल में मेडिकल सुविधाएं भी नहीं है । छात्राओं का साथ देने पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने कहा कि यूनिवर्सिटी में सुविधाओं के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है छात्रों को मनाने के लिए प्रभारी कुलपति और रजिस्ट्रार समेत यूनिवर्सिटी के कई अफसर पूरी रात मौजूद रहे, जिनके मनाने पर किसी तरह से सुबह करीब 3:30 बजे छात्राएं मानी और हॉस्टल में वापस लौटी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन| डायल 112 पुलिसकर्मियों का दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न, रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …