10 दिवसीय चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट समर कैंप 5 से- भारत संपर्क

0

10 दिवसीय चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट समर कैंप 5 से

कोरबा। प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र विश्व सद्भावना भवन टी. पी. नगर में दस दिवसीय चिल्ड्रेन्स पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट समर कैंप 5 से 15 मई तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में विविध प्रकार के प्रशिक्षण मेडिटेशन, इम्प्रुव सेल्फ कॉन्फिडेंस, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, एरोबिक्स डांस, फायरलेस कुकिंग, क्विज कॉम्पिटिशन और भी कई एक्टिविटीज कराए जाएंगे, जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और विशेष रूप से आध्यात्मिकता का विकास हो।
वर्तमान समय में बच्चे हर क्षेत्र में पारंगत हो जाते हैं लेकिन आत्म बल व आध्यात्म बल की कमी के वजह से उनकी आत्मशक्ति क्षीण हो जाती है और सही निर्णय नहीं ले पाते है। संस्था की संचालिका ब्रम्हाकुमारी रुक्मणी दीदी ने बताया कि ये शिविर कई मायनो में बच्चों के लिया लाभकारी है। मेडिटेशन मानव की आवश्यकता हो गई है। छोटे हो या बड़े सभी को आजकल डिप्रेशन होता जा रहा है। मेडिटेशन ऐसी कला है जिससे आत्मा के गुणों का संपूर्ण विकास होता है। उन्होंने नगर के सभी बच्चों से इस शिविर का लाभ लेने की अपील की है। प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है। शिविर में 7 से 15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते है। सुबह 8 से 9:30 बजे तक प्रशिक्षण का समय निर्धारित किया गया है। पंजीयन के लिए विद्यार्थी का नाम, उम्र, मोबाईल नं., पता की जानकारी वॉटसएप नंबर 9406384864 पर भेजकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेरी हत्या हुई तो अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार…पूजा पाल ने सपा पर फोड़ा ले… – भारत संपर्क| वोट चोरी से PM बने ‘मोदी’, लालटेन राज में दुर्दशाग्रस्त था राज्य…पढ़ें,…| Success Story IFS Shreyak Garg: एमबीबीएस किया, 35वीं रैंक से क्रैक किया UPSC,…| बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …