ऑटो चालक हुआ लूट का शिकार, मामला दर्ज- भारत संपर्क

0

ऑटो चालक हुआ लूट का शिकार, मामला दर्ज

कोरबा। सीतामणी रेलवे स्टेशन मार्ग पर देर रात ऑटो चालाक से रुपए लूटने का मामला सामने आया है। इससे चालक डरा हुआ है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सीतामणी रेलवे स्टेशन मार्ग शनि मंदिर के पास बुधवार-गुरुवार की दरयानी रात लगभग 12.30 बजे की है। पीडि़त अनिल कुमार यादव रेलवे स्टेशन कॉलोनी के पास एक किराए के मकान में रहता है। ऑटो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है। बुधवार की देर रात हसदेव एक्सप्रेस कोरबा पहुंची। चालक ऑटो में सवारी को गंतव्य तक छोडक़र वापस रेलवे स्टेशन की ओर लौट रहा था। सीतामणी राम मंदिर के पास दो युवक हाथ दिखाकर ऑटो रूकवाया। रेलवे स्टेशन जाने बात कहते हुए ऑटो में चढ़ गए। गाड़ी जैसे आगे बड़ी और शनि मंदिर नहर चढ़ाव पर पहुंची। एक युवक ने अनिल के गर्दन पर चाकू रखा और धमकाते हुए रुपए की मांग किया। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। कपड़े के उपर जेब में रखे एक हजार रुपए लूटकर भाग गए। इसके बाद से चालक डरा हुआ है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की पतसाजी शुरू कर दी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बांग्लादेश ने पाकिस्तान के लिए बिछाया रेड कार्पेट, 13 साल बाद ढाका पहुंचे विदेश… – भारत संपर्क| वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया अग्र विभूति पुरस्कार से होंगे सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bollywood Actresses: करीना-कटरीना से ऐश्वर्या राय तक, ‘आइटम नंबर’ कर चुकी हैं ये… – भारत संपर्क| Viral Video: नवजात शिशु की बच जाए जान इसलिए नर्स ने उफनते नाले से लगाई छलांग, वीडियो…| कोल पेंशनर्स ने 15 सितंबर को किया धरना-प्रदर्शन का ऐलान- भारत संपर्क