पाक अफगान बॉर्डर क्रॉसिंग पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों में झड़प, एक की मौत |… – भारत संपर्क

0
पाक अफगान बॉर्डर क्रॉसिंग पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों में झड़प, एक की मौत |… – भारत संपर्क
पाक-अफगान बॉर्डर क्रॉसिंग पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों में झड़प, एक की मौत

पाकिस्तान फ्रंटियर कोर के सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प. (सांकेतिक)

अफगानिस्तान बॉर्डर क्रॉसिंग पर पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. वहीं, अफगान मीडिया की मानें तो चार लोगों की मौत हुई है. दरअसल बलूचिस्तान प्रांत के चमन में शनिवार को पाकिस्तान फ्रंटियर कोर के सुरक्षा बलों और हिंसक प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई.

हालांकि, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चमन में अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर क्रॉसिंग पर पाकिस्तानी सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी की. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. वहीं पाकिस्तानी सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारी हिंसा कर रहे थे और उन्होंने फ्रंटियर कोर की चौकियों पर हमला किया था.

हिंसक झड़प के बाद सुरक्षा बढ़ी

बता दें कि मौलाना मोहम्मद यूसुफ के नेतृत्व में वीजा और पासपोर्ट की शुरुआत के खिलाफ लंबे समय से धरना चल रहा था. वहीं हिंसक झड़प के बाद बॉर्डर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं राजनीतिक दलों, व्यापारियों ने घटना के विरोध में चमन में बंद का आयोजन किया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कोझाक दर्रे पर मुख्य क्वेटा-चमन हाइवे पर भी जाम लगाया.

चमन बॉर्डर के पास पहली बार झड़प

बता दें कि चमन बॉर्डर के पास झड़प पहली बार हुई है. यह दोनों देशों के बीच एक मुख्य क्रॉसिंग पॉइंट है और सैकड़ों मजदूर काम के लिए दैनिक या हफ्ते के आधार पर बॉर्डर पार करते हैं, जबकि व्यापारिक वाहन नियमित रूप से इस रास्ते का उपयोग करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…