3145 करोड़ कमाने वाली वो फिल्म, जिसे गोविंदा ने ठुकरा दिया था, इन दो एक्टर्स ने… – भारत संपर्क

0
3145 करोड़ कमाने वाली वो फिल्म, जिसे गोविंदा ने ठुकरा दिया था, इन दो एक्टर्स ने… – भारत संपर्क
3145 करोड़ कमाने वाली वो फिल्म, जिसे गोविंदा ने ठुकरा दिया था, इन दो एक्टर्स ने भी किया था रिजेक्ट

Govinda Rejected Film Slumdog Milliioniare

एक समय था जब गोविंदा का फिल्मी करियर बुलंदियों पर था. वो बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार थे. लेकिन, अब वो सालों से फिल्मों से दूर चल रहे हैं. उनके फैन्स को आज भी उनके कमबैक का इंतजार है. ‘उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘पार्टनर’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि, उन्होंने एक ऐसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जो रिलीज के बाद बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर हुई थी.

वो फिल्म है साल 2008 में आई ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, जिसे ब्रिटिश फिल्म डायरेक्टर डैनी बॉयल ने बनाया था. इस फिल्म में मुंबई के स्लम में रहने वाले एक लड़के की कहानी दिखाई गई थी, जो क्विज शो तक पहुंचता है. उस लड़के का रोल देव पटेल ने निभाया था. उस फिल्म में अनिल कपूर भी थे. उन्होंने क्विज शो के होस्ट का किरदार निभाया था. पर, वो उस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे.

गोविंदा समेत इन एक्टर्स ने किया था रिजेक्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो उस रोल का ऑफर गोविंदा को मिला था. लेकिन उन्होंने वो फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. गोविंदा के अलावा शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को भी पेशकश थी. पर, वो दोनों भी राजी नहीं हुए थे. बाद में अनिल को ऑफर मिला, वो राजी हो गए और उन्हीं के साथ फिल्म बनी.

ये भी पढ़ें

रिलीज के बाद वो फिल्म खूब चली थी. उसका ‘जय हो’ गाना भी खूब पॉपुलर हुआ था. उस गाने को ए.आर रहमान ने कंपोज किया था और उन्हें उसके लिए ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म को 10 केटेगरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था, जिसमें से इस फिल्म ने 8 अवॉर्ड अपने नाम किए थे. रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जाता है कि इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने लगभग 124 करोड़ रुपये का खर्च किया था और फिल्म ने दुनियाभर में 3145 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क