दो पक्षों में मारपीट, जुर्म दर्ज- भारत संपर्क

0

दो पक्षों में मारपीट, जुर्म दर्ज

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र के बरपाली मोहल्ला गेवरा बस्ती में मुर्गा मरने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में रिपार्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि अकबर अली ने मोहल्ले में रहने वाले चंदन प्रसाद शाह और उसके पुत्र आशीष शाह पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं चंदन प्रसाद शाह ने मोहल्ले में रहने वाले अकबर अली और उसके रिश्ते का साला मेंहदी पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्ष के रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बॉक्सर
बाजार से महिला का पर्स पार
पसान थाना क्षेत्र के कोरबी साप्ताहिक बाजार गए महिला का पर्स चोरी हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने ग्राम दहामुड़ा जूनापारा में रहने वाली निर्मला बाइक 28 अप्रैल को ननंद के साथ शादी के लिए खरीदी करने गई थी। उसने थैला में पर्स रखा था। पर्स में 10 हजार रुपए नकदी, मोबाइल सहित अन्य सामान थे। इस बीच चोरों की नजर निर्मला के पर्स पर पड़ी। मौका देखते हुए उसके पर्स की चोरी कर ली। निर्मला ने आसपास पतसाजी की। लेकिन पर्स नहीं मिला। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क