ट्रेन का टिकट सिर्फ आपको सीट कंफर्म होने की नहीं देता…- भारत संपर्क

0
ट्रेन का टिकट सिर्फ आपको सीट कंफर्म होने की नहीं देता…- भारत संपर्क

भारतीय रेल से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. कोई घर से मंजिल की तरफ रवाना होता है तो किसी को सालों शहर में रहने के बाद जब घर याद आने लगती है तो वह ट्रेन की टिकट खरीदता है और निकल पड़ता है घर की ओर. इस बीच कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ट्रेन की टिकट को सिर्फ यात्रा मात्र ही समझते हैं. जबकि वह असल मायने में वह बेहद काम की चीज होती हैं. ट्रेन की टिकट खरीदने पर रेलवे सिर्फ यात्रा करने की सुविधा ही नहीं देता है, बल्कि कई दूसरी सर्विस भी प्रदान करता है.

सरकार देती है से फ्री सर्विस

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए विभिन्न सुविधाओं का आयोजन करती है ताकि उनके सेवा और सुरक्षा की भरपूर देखभाल हो सके. ट्रेन के यात्री को रेलवे कंबल, तकिया, बेडशीट, और हेंड टॉवेल फ्री में प्रोवाइड करती है, जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनों में यात्रियों को इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है.

विशेष रूप से अगर किसी यात्री को बेडरोल उपलब्ध नहीं होता है, तो उन्हें शिकायत करने का अधिकार होता है और यात्रा के दौरान किसी भी स्थिति में उन्हें मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई जाती है. इसके लिए उन्हें ट्रेन के अधिकारियों से संपर्क करने का सुझाव दिया जाता है. भारतीय रेलवे नियमित रूप से यात्रियों की देखभाल के लिए समर्पित है और उनकी सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देती है. मेडिकल सहायता रेलवे के तरफ से मुफ्त दी जाती है.

ट्रेन लेट होने पर मिलता है फ्री खाना

जब आप प्रीमियम ट्रेनों में सफर करते हैं, तो अगर आपका ट्रेन 2 घंटे से अधिक लेट होता है, तो रेलवे आपको फ्री में खाना प्रदान करती है. इसके अलावा यदि ट्रेन लेट होने पर आप रेलवे ई-कैटरिंग सर्विस के माध्यम से भी खाना आर्डर कर सकते हैं. साथ ही देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर क्लॉकरूम और लॉकर रूम की सुविधा भी उपलब्ध होती है, जिसका उपयोग आप अपने सामान को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं. आप इन लॉकर रूम में अपने सामान को एक महीने तक सुरक्षित रख सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको कुछ शुल्क देना होता है, लेकिन यह बेहद कम होता है. अगर आपको किसी स्टेशन पर कुछ समय के लिए ठहरना है, तो आप स्टेशन के AC या नॉन-AC वेटिंग हॉल में आराम से वेट कर सकते हैं, जहां आपको अपने ट्रेन का टिकट दिखाना होता है, फिर आपको वहां ठहरने की अनुमति मिल जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क| DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में निकली रिसर्च एसोसिएट और JRF की भर्ती, जानें…