ऐसी है दुनिया की सबसे छोटी सेना जो एक शख्स के लिए हो जाती है कुर्बान | world smallest… – भारत संपर्क

0
ऐसी है दुनिया की सबसे छोटी सेना जो एक शख्स के लिए हो जाती है कुर्बान | world smallest… – भारत संपर्क

यूरोपीय देश वैटिकन सिटी की सेना सबसे छोटी सेना है. क्योंकि ये देश दुनिया में सबसे छोटा है, जाहिर इसकी सेना भी छोटी ही है. यहां की सेना के जवानों को स्विस गार्ड कहा जाता है, और ये जवान पोप (रोमन कैथोलिक चर्च के मुख्य पादरी) की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होते हैं. ये जवान पोप की सुरक्षा के लिए खुद को कुर्बान करने की शपथ लेते हैं. इन स्विस गार्ड की यूनिफोर्म बाकी सेना की यूनिफॉर्म से काफी अलग होती है.

इनकी यूनिफॉर्म के हेलमेट पर एक पंख लगा होता है, सफेद रंग का कॉलर, रंगीन और फूली हुई आस्तीन, साथ ही लाल, पीले और नीले रंग की वर्दी होती है. साथ ही जवान कवच पहने भी नजर आते हैं. इन सैनिकों की वर्दी साल 1914 में कर्नल जूल्स रेपॉन्ड ने डिजाइन की थी.

सेना में शामिल होने की शर्तें

हर साल 6 मई को सेना का शपथ ग्रहण समारोह होता है. ये समारोह 1527 में हुए सेना के ब्लैक डे की सालगिरह के जश्न के तौर पर मनाया जाता है, जब रोम के विद्रोही सैनिकों द्वारा पोप क्लेमेंट VII का बचाव करते समय 189 में से 42 गार्डों की मौत हो गई थी. इस सेना में भर्ती के लिए शर्त है कि पुरुषों की उम्र 19 से 30 के बीच हो, 5 से 7 फीट (1.74 मीटर) उनकी लंबाई हो और शादी न हुई हो. साथ ही उनका बेदाग चरित्र हो. साथ ही सेना में शामिल होने के लिए शर्त है कि पुरुष कैथोलिक हो. सेना में शामिल होने के लिए पुरुषों को स्विस सैन्य सेवा से गुजरना होता है और कम से कम दो साल तक पोप की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना होता है. जिसके बाद वो पांच साल पोप की सेवा करने के बाद शादी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

पारंपरिक हथियार करते हैं इस्तेमाल

हलबर्ड इस सेना का पारंपरिक हथियार है, लेकिन सैनिकों को छोटे आधुनिक हथियारों का उपयोग करने के लिए तैयार किया जाता है, जिसमें हाल ही में पेश की गई स्टन गन (Stun gun) भी शामिल है. साल 2018 में पोप फ्रांसिस ने सेना की संख्या 110 से बढ़ाकर 135 कर दी थी. बता दें, यह गार्ड छह घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं, कभी-कभी 12 घंटे की शिफ्ट में भी काम करते हैं. हर महीने लगभग एक करोड़ रुपये कमाते हैं और अपनी छुट्टी के समय वेटिकन से बाहर जाने की उन्हें आजादी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क