*चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक भाजपा के पक्ष में धुँवाधार प्रचार करते दिखे…- भारत संपर्क

0
*चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक भाजपा के पक्ष में धुँवाधार प्रचार करते दिखे…- भारत संपर्क

जशपुर:- जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक जशपुर जिले के दिग्गज भाजपा नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत लगातार एक सप्ताह से वीलचेयर के सहारे जिले भर के गांव गांव में जा कर भाजपा के पक्ष में दिन रात रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में राधेश्याम राठिया के पक्ष में प्रचार करते दिख रहे हैं और फिर से देश मे मोदी सरकार बनाने की बाते कह रहे हैं।वहीं अपने चहेते नेता को अपने बीच पा कर ग्रामीणों में भी भारी उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है जहां कई गांव में तो महिलाएं पूर्व मंत्री श्री भगत का आरती भी उतारते दिख रहे हैं और ग्रामीण कह रहे हैं कि इस बार भारी वोटों से हम भाजपा को जिताएँगे।

पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भाजपा के दिग्गज नेता हैं जो रमन सरकार में मंत्री थे वहीं अभी वर्तमान में श्री भगत। देश भर के जनजाति समाज का नेतृत्व करते हैं और अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच जे राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व निभा रहे हैं। और पूरे देश मे डिलिस्टिंग मुद्दे की आंदोलन इन्हें के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है।वहीं एक सप्ताह से पूर्व मंत्री जशपुर जिले के सन्ना, पाठ, बगीचा,कांसाबेल,दुलदुला के क्षेत्र में प्रवास करके धुंवाधार प्रचार कर रहे हैं और भाजपा को भारी वोट दिलवाने लोगों में उत्साह भर रहे हैं।इनके सात जनजाति सुरक्षा मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ साथ पूर्व मंत्री के काफी समर्थक भी भाजपा के पक्ष में कार्य करते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| Hartalika Teej 2025 Mehndi Designs: हरतालिका तीज पर लगाएं लोटस डिजाइन मेहंदी,…| फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…