कमीशन पर गाँजा की तस्करी करने वाले बिहार और उड़ीसा के दो…- भारत संपर्क

0
कमीशन पर गाँजा की तस्करी करने वाले बिहार और उड़ीसा के दो…- भारत संपर्क




कमीशन पर गाँजा की तस्करी करने वाले बिहार और उड़ीसा के दो तस्कर देवरीडीह से पकड़े गए – S Bharat News























10 हजार रुपये की कट मनी लेकर उड़ीसा से गाँजा लाकर खपाने वाले बिहार और उड़ीसा के दो युवक पकड़ में आए हैं। पता चला कि गोपालगंज छपरा बिहार निवासी अमित कुमार सिंह और बलांगीर उड़ीसा निवासी सुब्रत मिहिर काफी समय से कमीशन पर गाँजा की तस्करी कर रहे हैं । इधर एसीसीयू और तोरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि कश्यप बाड़ा देवरीडीह सतबहनिया मंदिर के पास सुशांत कुमार माली के मकान में किराए में रह रहे दो युवक गाँजा की तस्करी करते हैं और उनके पास भारी मात्रा में गांजा है, जिसके लिए वे ग्राहक ढूंढ रहे हैं । सूचना के बाद टीम ने कश्यप बाड़ा स्थित मकान पर छापा मारा तो वहां बिहार का अमित कुमार और उड़ीसा का सुब्रत मिहिर मिले। तलाशी में उनके पास से 52 किलो गांजा मिला। साथ ही तीन मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है, जिसकी कुल कीमत 10 लाख 40 हजार रुपये है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस को पता चला कि यह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर अलग-अलग शहरों में सप्लाई किया करते हैं और इससे पहले भी यह पकड़े जा चुके हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘हर ईसाई हिंदू है…’, क्रिसमस पर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री? व… – भारत संपर्क| साल 2024 में कितना बदला टेक्नोलॉजी सेक्टर, इन प्रोडक्ट्स ने दिखाया अपना जलवा – भारत संपर्क| Baby John: सलमान खान का 5 मिनट का कैमियो, ‘बेबी जॉन’ के 2 घंटे 40 मिनट पर पड़… – भारत संपर्क| *जशपुर से चरईडांड अवैध धान परिवहन करते पिकअप वाहन जप्त, जशपुर कलेक्टर के…- भारत संपर्क| श्रम मंत्री देवांगन ने 66 हजार श्रमिकों के खातों में ट्रांसफर किए 48.82 करोड़ – भारत संपर्क न्यूज़ …