गांव में लगा मोबाइल टॉवर, 12 हजार लोगों को मिली सुविधा,…- भारत संपर्क

0

गांव में लगा मोबाइल टॉवर, 12 हजार लोगों को मिली सुविधा, अकास्मिक सेवाओं के लिए भी गांव से बाहर जाकर ढूंढना पड़ता था मोबाइल नेटवर्क

कोरबा। जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत मोबाइल टावर चालू होने से लोगों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है। टावर लग जाने से 4 पंचायतों के लगभग 12 हजार लोगों को सुविधा मिलेगी। क्षेत्र में रहने वाले 15गांव के ग्रामीणों को अच्छी मोबाइल नेटवर्क मिल रही है। लोग अपनों से आसानी से फोन पर बात कर पा रहे हैं। सूचना आदान-प्रदान के लिए गांव से दूर लगभग 20 किलो मीटर घुईचुआ जाकर फोन से बात करना पड़ता था। अकास्मिक सेवाएं एंबुलेंस इत्यादि के लिए भी लोगों को गांव से बाहर जाकर मोबाइल नेटवर्क ढूंढना पड़ता था। अब वहां मोबाइल नेटवर्क लग जाने से लोग घर बैठे ही एक-दूसरे से बात कर पा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में मोबाइल सेवा शुरू हो जाने से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी विधि व्यवस्था बनाए रखने में आसानी होगी।क्षेत्र की जनता काफी समय से मोबाइल टावर की मांग कर रही थी। यहां की जनता 5 किलोमीटर दूर जंगल में जाकर अंगूठा लगाते थे अब मोबाईल टावर लग जाने से अपने नजदीकी राशन दुकान पर ही अंगूठा लगा सकेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में टावर नहीं होने से लोगों को काफ़ी परेशानी होती थी। फोन पर नेटवर्क पकड़ाने के लिए यहाँ से दूर जाना पड़ता था अब आसानी से नेटवर्क मिल रहा हैं। इससे फोन पर बातचीत करना पाना आसान हो गया हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन…- भारत संपर्क| नेतन्याहू का ऐसा डर…आनन-फानन में ऑस्ट्रेलिया ने ईरान पर लिया एक्शन, राजदूत को किया… – भारत संपर्क| जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क