ऑस्ट्रेलिया में करनाल के छात्र की हत्या, हरियाणा के दो युवकों की तलाश में मेलबर्न… – भारत संपर्क

0
ऑस्ट्रेलिया में करनाल के छात्र की हत्या, हरियाणा के दो युवकों की तलाश में मेलबर्न… – भारत संपर्क
ऑस्ट्रेलिया में करनाल के छात्र की हत्या, हरियाणा के दो युवकों की तलाश में मेलबर्न पुलिस

प्रतीकात्मक तस्वीर.

ऑस्ट्रेलिया की पुलिस हरियाणा के दो भाइयों की तलाश में जुटी है, जिन्होंने रविवार की सुबह मेलबर्न में भारतीय मूल के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बता दें कि मृतक एमटेक छात्र नवजीत संधू (22) हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक संधू ने किराए के मुद्दे पर भारतीय छात्रों के बीच विवाद में हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी.

पुलिस ने कहा कि हत्या के मामले में अभिजीत (26) और रॉबिन गार्टन (27) दोनों भाइयों की तलाश कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट में होमिसाइड स्क्वाड के डिटेक्टिव इंस्पेक्टर डीन थॉमस के हवाले से कहा गया कि आरोपी भाई एक पार्टी में शराब पी रहे थे. इंस्पेक्टर थॉमस ने कहा कि शाम भर कुछ झगड़े होते रहे, फिर रात 1 बजे से पहले विवाद हुआ. इस दौरान दो लोगों को चाकू मार दिया गया.

किराए को लेकर विवाद

इस बीच, भारत में नवजीत संधू के रिश्तेदारों ने कहा कि झगड़ा किराए को लेकर कुछ असहमति के कारण हुआ क्योंकि इसमें शामिल सभी छात्र एक ही घर में रहते थे. नवजीत के दोस्त (एक अन्य भारतीय छात्र) ने उससे अपना सामान लेने के लिए अपने घर चलने को कहा था क्योंकि उसके पास एक कार थी. जब उसका दोस्त अंदर गया तो नवजीत ने कुछ चीखें सुनीं और देखा कि वहां हाथापाई हो रही है.

चाकू से छात्र की छाती पर घातक वार

पीड़ित के चाचा करनाल के यशवीर ने कहा कि जब नवजीत ने उनसे लड़ने से मना करते हुए हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो चाकू से उसकी छाती पर घातक वार किया गया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी परिवार को रविवार सुबह मिली. परिवार सदमे की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि नवजीत एक मेधावी छात्र था और उसे जुलाई में छुट्टियों के लिए अपने परिवार के साथ जाना था.

एजुकेशन वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था छात्र

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नवजीत डेढ़ साल पहले एजुकेशन वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था और उसके किसान पिता ने उसकी शिक्षा के लिए अपनी डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी थी. परिवार ने भारत सरकार से नवजीत का शव जितनी जल्दी हो सके लाने का आग्रह किया है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने कहा कि आरोपी अभिजीत और रॉबिन चोरी की 2014 सफेद टोयोटा कैमरी सेडान में यात्रा कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जैसलमेर में मिला 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म, डायनासोर से भी पुराना, वैज्ञानिकों ने…| रायगढ़ में एक ही दिन रिकॉर्ड 1055 छात्र-छात्राओं और नागरिकों को दी गई साइबर अपराधों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क