Gold Price Today: 230 रुपए महंगा हुआ सोना, अब इतनी हो गई 10…- भारत संपर्क

0
Gold Price Today: 230 रुपए महंगा हुआ सोना, अब इतनी हो गई 10…- भारत संपर्क

इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के बीच देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 230 रुपये महंगा होकर 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 700 रुपये के उछाल के साथ 84,300 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. ऐसे में आइए बताते हैं आज आपके शहर में सोने-चांदी का क्या हाल है.

इंटरनेशनल मार्केट में क्या है हाल?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 230 रुपये अधिक है. अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,312 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर की बढ़त है.

सोने ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू किया क्योंकि शुक्रवार को उम्मीद से कमजोर अमेरिकी नौकरी बाजार रिपोर्ट ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में दर में कटौती की संभावनाओं को बढ़ा दिया है. यह अमेरिकी डॉलर के लिए नकारात्मक हो गया और सोने की कीमत को 2,300 डॉलर के स्तर से ऊपर चढ़ने में मदद मिली.चांदी भी बढ़त के साथ 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. पिछले सत्र में यह 26.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

MCX पर सोने का हाल

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में सोना 562 रुपये उछलकर 71,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध दिन के कारोबार में 71,297 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी का अनुबंध भी 1,508 रुपये बढ़कर 82,551 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. एलकेपी सिक्योरिटीज के मुताबिक, आने वाले समय में सोने के 70,000 से 72,500 रुपये के दायरे में कारोबार करने का अनुमान है.

क्या है आपके शहर का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित – भारत संपर्क न्यूज़ …| उज्जैन: खौफ में गई जान! पीछे कुत्ते को भागता देख दौड़ी मासूम… उल्टी, बेहो… – भारत संपर्क| जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क