Wireless Headphone under 3000: 22 घंटे चलेंगे ये जबरदस्त हेडफोन | wireless… – भारत संपर्क

0
Wireless Headphone under 3000: 22 घंटे चलेंगे ये जबरदस्त हेडफोन | wireless… – भारत संपर्क

अपने लिए लंबे समय तक चलने वाले हेडफोन की तलाश कर रहे हैं? तो ये हेडफोन आपके लिए बेहतरीन साबित होंगे. उबोन ने अपने लेटेस्ट वायरलेस हेडफोन UBON HP-710 मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं.इन हेडफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिल रहे हैं. यही नहीं इन हेडफोन का लुक काफी क्लासी है और इन्हें मजे से गले में पहनकर घूमा जा सकता है. अगर आप इन हेडफोन को खरीदना चाहते हैं तो इसमें आपको कितनी बैटरी मिलती है और इसकी कीमत क्या है इसके बारे में नीचे पढ़ें.

वायरलेस हेडफोन UBON HP-710

UBON HP-710 में आपको पैसिव नॉइज कैंसिलेशन यानी PNC, 40mm ऑडियो डाइवर और पावरफुल बैटरी मिलती है. इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको स्लीक फोल्ड-फ्लैट डिजाइन मिलता है. कंपनी के पहले वाले हेडफोन की तुलना में लेटेस्ट हेडफोन की बैटरी लाइफ बेहतर मिल रही है. इसमें आपको गाने सुनने का एक अलग एक्सपीरियंस मिलेगा.

वायरलेस हेडफोन में मिल रहे ये फीचर्स

आप इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 22 घंटे तक गाने सुनने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. UBON एचपी-710 हेडफोन में आपको USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है. इसके अलावा वायर्ड कनेक्शन के लिए 3.5mm जैक स्पेस मिलता है, इसके जरिए दूसरे डिवाइस का सपोर्ट भी मिल सकता है. आप इन हेडफोन में बिना किसी रुकावट के घंटों वायरलेस कनेक्टिविटी का मजा ले सकते हैं. इसके साथ लो लेटेंसी, हाई क्वालिटी ऑडियो ट्रांसमिशन का एक्सपीरियंस भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें

UBON की लेटेस्ट मेटल बेस सीरीज वायरलेस हेडफोन को आप 2999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये आपको उबोन की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे.

3 हजार से कम में मिल रहे ये हेडफोन

ऊपर बताए गए हेडफोन के अलावा आप और भी हेडफोन खरीद सकते हैं. ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको 3 हजार से कम में कई बेहतरीन हेडफोन मिल रहे हैं. boAt Rockerz 450 हेडफोन आपको अमेजन पर 57 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 1,698 रुपये में मिल रहे हैं. ZEBRONICS Thunder हेडफोन आपको 47 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 747 रुपये में मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…