होटल का पता ना बताने जैसे मामूली बात पर तैश में आकर ड्राइवर…- भारत संपर्क

0
होटल का पता ना बताने जैसे मामूली बात पर तैश में आकर ड्राइवर…- भारत संपर्क




होटल का पता ना बताने जैसे मामूली बात पर तैश में आकर ड्राइवर ने की किसान की हत्या – S Bharat News























होटल का पता ना बताने से नाराज ड्राइवर ने किसान की जान ले ली। सुनने में यह बात भले ही अजीबोगरीब लगे लेकिन है बिल्कुल सच। मंगलवार को मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम कर्रा में सुबह-सुबह यह घटना घटी । क्षेत्र में रहने वाला किसान 50 वर्षीय लोचन धुरी जेके कॉलेज के पीछे स्थित अपनी खेत की ओर जा रहा था। इसी इलाके में बैकुंठपुर निवासी पेशे से ड्राइवर परमेश्वर पैकरा भी आया था। परमेश्वर वैसे तो जांजगीर आया था जो किसी और काम से मस्तूरी पहुंचा था ,इसी दौरान उसकी नजर लोचन धुरी पर पड़ी तो उसने लोचन से होटल का पता पूछा ।जब लोचन ने कहा कि उसे होटल का पता नहीं पता तो परमेश्वर तैश में आ गया और उसने गाली-गलौज करते हुए धारदार टंगिये से हमला कर लोचन धुरी की हत्या कर दी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई ।मस्तूरी पुलिस ने डकैई पारा पटना जिला कोरिया निवासी परमेश्वर पैकरा को गिरफ्तार कर लिया है । लोगों ने फरहदा से आए हुए बैकुंठपुर निवासी परमेश्वर पैकरा को कुल्हाड़ी मारकर हत्या करते देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। वैसे केवल होटल का पता ना बताने पर हत्या की बात लोगों के गले नहीं उतर रही।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में रिफ्रेशिंग ब्लास्ट के लिए बनाकर पिएं अलग-अलग राज्यों के ये 7 शरबत| श्री पीतांबरा पीठ में 23 अप्रैल को एकदिवसीय सत्संग का आयोजन…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…