धूप और गर्मी भी कम नहीं कर सकी जनता जनार्दन का उत्साह, दोपहर…- भारत संपर्क
धूप और गर्मी भी कम नहीं कर सकी जनता जनार्दन का उत्साह, दोपहर 1 बजे तक 48 फीसदी से अधिक वोटिंग, शहरी क्षेत्र में कम रहा वोटिंग प्रतिशत, कोरबा लोकसभा सीट में 16 लाख से अधिक मतदाता
कोरबा। मंगलवार की मंगल घड़ी में देश की मंगलकामना लिए ऊर्जा नगरी कोरबा के ऊर्जावान नागरिक सूरज की पहली किरण के साथ तैयार रहे। सवेरा होते ही बड़ी संख्या में लोग अपने अपने पोलिंग बूथ के लिए घर से निकल पड़े और कहीं छह बजे तो कहीं साढ़े छह बजे तक कतार जुट चुकी थी। खास बात यह रही कि पोलिंग बूथों में सुबह सात बजे से पहले पहुंचने वाले मतदाताओं में महिला और बुजुर्ग ज्यादा दिखाई दिए। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। पहले 2 घंटे में सुबह 9 बजे तक 15.54 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। सर्वाधिक वोटिंग कोरबा जिले के विधानसभा पाली-तानाखार में 18.05 फीसदी रहा था। हालांकि आठों विधानसभा की बात करें तो भरतपुर सोनहत में 20.17 फीसदी मतदान हो चुका था। अगले दो घंटे में सुबह 11 बजे तक 32.37 फीसदी मतदाताओं ने जनादेश दे दिया था, जिसमें कटघोरा विधानसभा में 32.92, कोरबा में 22.59, पाली-तानाखार में 38.40 और रामपुर में 35.69 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी। दोपहर 1 बजे तक 48.10 फीसदी मत पड़ चुके थे। कोरबा लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से 27 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 8 विधानसभा के 16 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं, जो अपना सांसद चुनने मतदान केन्द्रों में वोट डालने पहुंचे। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम देखने को मिला। पहले पहुंचे लोग बूथ के सामने खड़े मतदान शुरू होने का इंतजार करते नजर आए। कई लोग परिवार समेत पहुंच चुके थे और उत्साह के साथ अपनी बारी का इंतजार करने लगे।
बॉक्स
मतदाता सहायक, स्काउट्स और गाइड्स ने निभाई भूमिका
मतदान केंद्रों में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को मतदान कराने स्कूली विद्यार्थियों, मतदाता सहायक, स्काउट्स और गाइड्स द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाने, पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। मतदान में दिव्यांग मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते रहे। व्हील चेयर, ट्राइ-साइकिल आदि के सहारे मतदान केन्द्र पहुंच कर दिव्यांग अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल कर खुश नजर आए।
बॉक्स
प्रत्याशी सरोज पांडेय पहुंची निर्मला स्कूल
कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय कोसाबाड़ी स्थित निर्मला स्कूल पहुंची, जहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हो रहा है। नरेंद्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। लोग बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से मतदान करने के अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी एकजुट है।
बॉक्स
हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान केंद्र ले जाने रही व्यवस्था
जिले में 60 से अधिक हाथी प्रभावित मतदान केंद्र है। कोरबा और कटघोरा वन मंडल में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है । हाथी प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कराने वन अमला अलर्ट नजर आया। वन मंडल कटघोरा अंतर्गत हाथी प्रभावित ग्राम भूडूपानी व कोदवारी में जंगल के रास्ते वोट देने जाने वालों को किलोमीटर दूर मड़ई मतदान केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाया गया। कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार के निर्देशन में प्रभावित क्षेत्र पर नजर रखी जा रही
बॉक्स
उद्योग मंत्री ने अपने परिवार के साथ किया मतदान
वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मंगलवार की सुबह 10 बजे कोरबा विधानसभा अंतर्गत चारपारा कोहडिय़ा स्थित आत्मानंद स्कूल चारपारा मतदान केंद्र क्रमांक 76 में अपने परिवार के साथ वोट देने पहुंचे, जहां अपने पूरे परिवार वोट दिया। वोट देने के बाद मंत्री श्री देवांगन ने सभी मतदाताओं से विनम्र अपील करते हुए कहा की आप सभी अपने मत का शत प्रतिशत सदुपयोग कर सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध भारत की नींव रखें। एक ऐसी सरकार का चयन करें जो देश के विकास, सीमा की सुरक्षा, हमारी विरासतों के संरक्षण और राष्ट्रहित में दृढ़ निर्णय लेने की क्षमता रखती हो। आपका प्रत्येक वोट विकसित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। अपने वोट के साथ-साथ, अपने परिवार और मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा की कोरबा लोकसभा में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त माहौल है। कोरबा विधानसभा में भाजपा की सबसे बड़ी लीड रहेगी। सुश्री सरोज पांडेय प्रचंड वोटो से जीत दजऱ् करने जा रही हैं। प्रदेश की जनता मोदी जी के गारंटी और विष्णुदेव के सुशासन पर मुहर लगाने जा रही है।
बॉक्स
544 मतदान केंद्रों में हुई वेबकास्टिंग
जिले में पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान हो इसके लिए तमाम व्यवस्था की गई। मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही उनकी निगरानी होती। जिले के चिन्हित 544 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की जाती रही । कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है।
बॉक्स
27 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद
ज्योत्सना चरणदास महंत, इंडियन नेशनल कांग्रेस
दुजराम बौद्ध, बहुजन समाज पार्टी
सरोज पांडे, भारतीय जनता पार्टी
कमल देव, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी
प्रशांत डेनियल, सर्वाआदि दल
प्रियंका पटेल,रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया
रेखा तिवारी, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी आजाद समाज पार्टी
श्याम सिह मरकाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
सुनील कुमार विश्वकर्मा, भारतीय जनता सेकुलर पार्टी
अमेरिका कराते, निर्दलीय
कल्याण सिंह तंवर, निर्दलीय
राजगुरु केवल गोस्वामी, निर्दलीय
कौशल्या बाई पोर्ते, निर्दलीय
जयचंद सोनपाकर, निर्दलीय
दिलीप मिरी, निर्दलीय
निर्दोष कुमार यादव, निर्दलीय
पालम सिंह, निर्दलीय
पुरुषोत्तम मानिकपुरी, निर्दलीय
प्रताप भान, निर्दलीय
महेंद्र कुमार श्रीवास, निर्दलीय
रमेश दास महंत, निर्दलीय
राजेश पांडे, निर्दलीय
शांति बाई मरावी, निर्दलीय
शिवपूजन सिंह, निर्दलीय
शेख रउफ, निर्दलीय
शोबरन सिंह सैमा, निर्दलीय
संतोष वर्मा, निर्दलीय
बाक्स
सुबह 9 बजे तक कुल वोटिंग 15.54 फीसदी
0 कटघोरा 14.60
0 कोरबा 9.96
0 पाली तानाखार 18.05
0 रामपुर 16.55
0 बैकुंठपुर 14.50
0 भरतपुर सोनहत 20.17
0 मनेंद्रगढ़ 14.00
0मरवाही 17 40
बाक्स
सुबह 11 बजे तक कुल वोटिंग 32.37फीसदी
0 कटघोरा 32.92
0 कोरबा 22.59
0 पाली तानाखार 38.40
0 रामपुर 35.69
0 बैकुंठपुर 34.64
0 भरतपुर सोनहत 34.91
0 मनेंद्रगढ़ 30.10
0मरवाही 31. 16
बॉक्स
दोपहर 1 बजे तक कुल वोटिंग 48.10फीसदी
0 कटघोरा 50.34
0 कोरबा 36.64
0 पाली तानाखार 51.13
0 रामपुर 53.91
0 बैकुंठपुर 52.36
0 भरतपुर सोनहत 50.27
0 मनेंद्रगढ़ 46.28
0मरवाही 53. 91