मतदान के प्रति लोगों का उत्साह दिख रहा है: ज्योत्सना- भारत संपर्क
मतदान के प्रति लोगों का उत्साह दिख रहा है: ज्योत्सना
कोरबा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत ने विभिन्न मतदान केन्द्रों में पहुंचकर आम जनता से मुलाकात की। इस दौरान ज्योत्सना महंत ने कहा कि मतदान के प्रति लोगों का उत्साह दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति, विचार व न्याय पत्र के प्रति जनता को पूर्ण विश्वास है। कांग्रेस के मुद्दे स्पष्ट है महंगाई-बेरोजगारी को कम करना, पेट्रोल-डीजल के दामों में हो रही वृद्धि को रोकने के लिए काम करना है। किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी व मजदूरों को काम की गारंटी कांग्रेस दे रही है। ज्योत्सना महंत ने कहा कि जनता नेत्री व शेरनी को नहीं बल्कि सहज व सरल व्यक्तित्व को चुनेगी।ज्योत्सना महंत ने कहा कि मतदाताओं का एक-एक वोट कीमती है, जहां उनकी भलाई दिख रही हो वहां मतदान करें। उन्होंने कहा कि कर्म करना जरूरी है आज के जीवन में, जहां लोगों को अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल दिख रहा है उसके पक्ष में मतदान करें। पहले से बहुत अच्छा माहौल है। कांग्रेस की सरकार बनते ही न्याय पत्र में किए गए सभी वादों को पूर्ण करेंगे।
बॉक्स
रोड नही तो वोट नही का नारा दिया ग्रामीणों ने
कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार विधानसभा के सैल गांव में ग्रामीणों का विरोध सामने आया। सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ग्रामीणों ने मतदान नही किया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची। ग्रामीण रोड नहीं तो वोट नहीं की बात करते रहे। काफी देर तक समझाइश चलती रही।