रोहित हमारा कैप्टन है…करोड़ों की गाड़ी से उतरते ही हार्दिक पंड्या के साथ … – भारत संपर्क

0
रोहित हमारा कैप्टन है…करोड़ों की गाड़ी से उतरते ही हार्दिक पंड्या के साथ … – भारत संपर्क

फैंस ने एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा के नाम लगाया नारा. (Photo: PTI)

हार्दिक पंड्या जब से गुजरात टाइटंस को छोड़कर मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, तभी से फैंस उनके पीछे पड़े हुए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में, हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस पर रोहित शर्मा ने उनकी पीठ थपथपाई थी. इससे लगा कि उन्होंने हार्दिक को अपना कप्तान मान लिया है. लेकिन लगता फैंस अभी भी हार्दिक अपना कप्तान मानने को तैयार नहीं हैं. वो अभी भी रोहित को ही अपना कप्तान मानते हैं. मुंबई इंडियंस के एक ताजा वीडियो ने इस बात को साबित भी कर दिया है. मुंबई की टीम के साथ जब रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या अगले मैच के लिए जब एयरपोर्ट पहुंचे तो फैंस ने रोहित के नाम नारा लगाना शुरू कर दिया.
रोहित के नाम का लगा नारा
मुंबई की टीम अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेलेगी. इसके लिए टीम एयरपोर्ट पहुंची थी. इस दौरान पहले दिग्गज गेंदबाज और मुंबई के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा आते हैं. उनके पीछे रोहित शर्मा भी आते हुए दिखाई देते हैं. फैंस ने उन्हें देखते ही ‘रोहित हमारा कैप्टन है’ के नारे लगाने लगते हैं. मुंबई के पूर्व कप्तान ने फैंस के नारों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया और चेक इन करने लगे. टीम के साथ हार्दिक पंड्या भी मौजूद थे. इस वीडियो को देखकर को तो ऐसा ही लग रहा है कि फैंस अभी भी पंड्या को नहीं बल्कि पांच ट्रॉफी जिताने वाले रोहित को ही अपना कप्तान मानते हैं.
ये भी पढ़ें

करोड़ों की गाड़ी से उतरे पंड्या
हार्दिक पंड्या कोलकाता के लिए रवाना होने के लिए करोड़ों की गाड़ी से पहुंचे थे. उन्हें एयरपोर्ट पर मर्सीडीज की लग्जरी कार से उतरते हुए देखा गया, जिसकी कीमत करोड़ों में है. हार्दिक इस दौरान काफी रिलैक्स नजर आ रहे थे.

रोहित के कहने पर बने उपकप्तान
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम एकजुट नहीं दिखी. पूरे सीजन में टीम के भीतर से अनबन की खबरें आती रही हैं. इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा है और टीम 12 में 8 मैच हारकर प्ले ऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है. हालांकि, रोहित और हार्दिक के बीच अब मामला सुलझता हुआ नजर आ रहा है. क्योंकि दोनों एक-दूसरे से दूर-दूर रहने वाले पिछले मैच में एक साथ दिखे थे. रोहित शर्मा ने 4 ओवर में 3 विकेट लेने पर पीठ भी थपथपाई थी. इसके अलावा यह भी खबर थी कि उन्हीं के कहने पर खराब फॉर्म के बावजूद हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान बनाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …