Gold Silver Price Today : अक्षय तृतीया पर आराम से कर सकेंगे…- भारत संपर्क

0
Gold Silver Price Today : अक्षय तृतीया पर आराम से कर सकेंगे…- भारत संपर्क
Gold Silver Price Today : अक्षय तृतीया पर आराम से कर सकेंगे सोने की खरीदारी, इतना नीचे आए दाम

सोना चांदी भाव गिर गयाImage Credit source: Unsplash

देश में अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाना है. अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद को शुभ माना जाता है, और इससे ठीक पहले सोने के भाव में कमी आना शुरू हो गई है. ऐसे में अगर आप भी सोने का सिक्का या ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं, तो कम कीमत के चलते अक्षय तृतीया के दिन इसे खरीद सकते हैं. बुधवार को भी सोने के दाम में अच्छी खासी गिरावट देखी गई है.

इससे पहले सोने के दाम लगातार बढ़ रहे थे, जिसकी वजह से लोगों को डर था कि क्या इस बार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीद पाएंगे या नहीं. लेकिन अब भाव नीचे आने से लोगों के बीच सोने की खरीदारी को लेकर उम्मीद जगी है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतें भी लगातार नीचे आ रही हैं. इसमें भी बुधवार को बड़ी गिरावट देखी गई है.

गिरा बाजार में सोने का भाव

दिल्ली के सर्राफा बाजार में शाम को सोने का बंद भाव 150 रुपए तक गिर गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का बंद भाव 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. मंगलवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव 72,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सुबह के वक्त भी जब बाजार खुला था, तब सोने के भाव में शुरुआती तौर पर 100 रुपए की गिरावट देखी गई थी.

ये भी पढ़ें

चांदी का भाव भी टूटा

सिर्फ सोने के ही नहीं चांदी के भाव में भी बुधवार को 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में इसका भाव 84,700 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया. मंगलवार को चांदी 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में गिरावट आई है, जिसका असर घरेलू बाजार पर देखा गया है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (जिंस) सौमिल गांधी का कहना है कि दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 150 रुपए कम है. डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत में गिरावट आई.

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,310 डॉलर प्रति औंस पर रहा है. जबकि चांदी भी गिरावट के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस पर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

26 लाख 69 हजार के राशन की हेराफेरी, विक्रेता पर एफआईआर – भारत संपर्क न्यूज़ …| गौतम गंभीर अपनी ही बातों से पलटे, उसी खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, जिसके लिए… – भारत संपर्क| प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित – भारत संपर्क न्यूज़ …| उज्जैन: खौफ में गई जान! पीछे कुत्ते को भागता देख दौड़ी मासूम… उल्टी, बेहो… – भारत संपर्क| जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …