पिकअप ने कार को मारी ठोकर, बाल बाल बचा चालक- भारत संपर्क

0

पिकअप ने कार को मारी ठोकर, बाल बाल बचा चालक

कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र के गुरसिया के पास पिकअप ने कार को ठोकर मार दी। हादसे में कार में सवार बाल-बाल बच गए। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि बिलासपुर जिले के एमजी ग्रीन होम्स कॉलोनी उसलापुर निवासी डॉ. श्रुति थवाईत कोयला के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर के पद पर कार्यरत है। बुधवार को वह परिवार के साथ कार क्रमांक सीजी 10 बीक्यू 1042 से कोरिया से बिलासपुर जा रहे थे।शाम लगभग साढ़े पांच बजे गुरसिया के पास स्वराज माजदा क्रमांक सीजी 12 बीबी 7393 के चालक ने उसकी कार को ठोकर मार दी। हादसे में श्रुति की कार अनियंत्रित हो गया। कार सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गई। हादसे में कार में सवार सभी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि एक बच्चे को मामूली चोट आई है। स्थानीय लोगों ने आरोपी चालक की गाड़ी को रोकवाया। उसका नाम पूछने पर वह अपना नाम गनियारी चोरभ_ी निवासी सतीश यादव बताया। जबकि वाहन स्वामी का नाम धर्मेंन्द्र कुमार बताया है। पुलिस ने मामले में आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है। इसी तरह कटघोरा थाना क्षेत्र के कोर्ट के मोड़ के पास तेजरफ्तार पिकअप चालक ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे ग्राम धवईपुर निवासी राजेंद्र सिंह कंवर उम्र 40 वर्ष घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सॉकेट में छोड़ दिया फोन का अडेप्टर? 1 गलती कर देगी पूरा घर ‘स्वाहा’ – भारत संपर्क| BPSC 70th Mains Exam 2025: बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा नहीं होगी रद्द, सुप्रीम…| राज्यपाल डेका से मध्य प्रदेश के केबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने की भेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| VIDEO: आशीष नेहरा ने टीम बस में कराई तेल मालिश, IPL में ये नवाबी देख हार्दि… – भारत संपर्क| Kesari 2 Collection Day 5: JAAT तो दूर अपनी इस फ्लॉप फिल्म को भी टक्कर नहीं दे… – भारत संपर्क