12th की बोर्ड परीक्षा में टॉप फाइव में शामिल बिलासपुर की…- भारत संपर्क

0
12th की बोर्ड परीक्षा में टॉप फाइव में शामिल बिलासपुर की…- भारत संपर्क




12th की बोर्ड परीक्षा में टॉप फाइव में शामिल बिलासपुर की वेदान्तिका शर्मा बनना चाहती है आईएएस अफसर , ताकि कर सके अपनी मम्मी के अधूरे सपने को पूरा – S Bharat News























गुरुवार को छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। हर बार की तरह एक बार फिर से बेटियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया। प्रावीण्य सूची में इस बार भी बेटियां छाई रही। 12वीं की परीक्षा में बिलासपुर की बेटी वेदांतिका शर्मा ने मेरिट लिस्ट में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। गणित, रसायन, भौतिकी विषय लेकर साइंस में उन्होंने 96% हासिल किए हैं ।शुरू से ही मेधावी रही टिकरापारा में रहने वाली वेदांतिका शर्मा के पिता पेशे से वकील है। उनकी मां का ने भी आईएएस बनने का सपना देखा था , जिसे अब उनकी बेटी पूरा करेंगी।

वेदांतिका ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्होंने कम घंटे पढ़ाई की लेकिन टाइम टेबल घोषित होने के बाद से वह सात आठ घंटे नियमित पढ़ाई करती थी। इस सफलता के लिए उन्होंने अपने माता-पिता को श्रेय दिया है और कहा कि उनके आईएएस अफसर बनने के सपने को भी परिवार पूरा करेगा। वेदांतिका की मां ने बताया कि इस सफलता के पीछे बेटी की कड़ी मेहनत और लगन है, जिसे परिवार का पूरा साथ मिला है। वेदांतिका शर्मा बचपन से ही होनाहार छात्रा रही है, जिन्होंने इस बार केवल अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है। गुरुवार को अपनी सफलता की सूचना वेदांतिका को अपने पापा से मिली, जिसके बाद घर पर मीडिया और बधाई देने वालों का तांता लग गया। वेदांतिका की मां ने बताया कि बेटी जिस तरह से मेहनत कर रही थी इसलिए उससे उम्मीद जग रही थी कि वह टॉप टेन की सूची में शामिल होगी, लेकिन परिवार यह मन भी बना रहा था कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो भी बेटी को किसी भी हाल में निराश नहीं होने दिया जाएगा। इस सफलता से बेहद खुश वेदांतिका शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह भविष्य में आईएएस अफसर बनना चाहती है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saumya Tandon: साड़ी और हील्स में बुलेट दौड़ाती दिखीं गोरी मेम, पति की बात का… – भारत संपर्क| PAK vs AFG: 20 गेंद में अफगानिस्तान ने 4 रन पर गंवाए 5 विकेट, 23 बॉल पर पाक… – भारत संपर्क| चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क| चक्रधर समारोहः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू की सुरमयी प्रस्तुति से देर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| BSc के साथ-साथ करें MSc… IPU में इस ड्यूल डिग्री प्राेग्राम में काउसलिंग से…