बिलासपुर में एक बार फिर से बढ़ गई चाकू बाजी की घटनाएं ,…- भारत संपर्क

आकाश
गुरुवार दोपहर को सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाला वीरेंद्र साहू अपने घर के पास ही स्थित राशन दुकान में सामान लेने पैदल जा रहा था। तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे पंगा उर्फ दुर्गेश नाम के आदतन बदमाश ने पुरानी रंजिश को लेकर वीरेंद्र के पीठ पर 6 से 7 बार धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया , जिससे वीरेंद्र लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल उसे सरकंडा थाने पहुंचा, जहां घायल को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है और पंगा उर्फ दुर्गेश की तलाश कर रही है।

पिछले दिनों तखतपुर क्षेत्र में मवेशियों को बूचड़खाने ले जाकर बेच देने के मामले में एक आरोपी नाजिम शाह पुलिस के हाथ लगा था। इसी मामले में पुलिस ने फरार सुरेश साहू को भी गिरफ्तार किया है। लारी पारा कोटा निवासी सुरेश साहू पर आरोप है कि वह वाहन क्रमांक सीजी 10 डीजे 9265 में भरकर मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहा था। उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
error: Content is protected !!