सिर्फ 10 कट्ठा जमीन के लिए 3 कत्ल… दो सगे भाइयों को कोर्ट ने सुनाई सजा ए…

0
सिर्फ 10 कट्ठा जमीन के लिए 3 कत्ल… दो सगे भाइयों को कोर्ट ने सुनाई सजा ए…
सिर्फ 10 कट्ठा जमीन के लिए 3 कत्ल... दो सगे भाइयों को कोर्ट ने सुनाई सजा-ए-मौत

हत्या के मामले में अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

बिहार के सासाराम में दो सगे भाइयों को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है. मामला था 10 कट्टा जमीन का, जिसके विवाद में दो भाइयों ने दो चचेरे भाइयों और चाचा की हत्या कर दी. कोर्ट ने निर्ममता से की गई इस हत्या में दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकने की सजा दी है. जिलाजज इंद्रजीत ने एक ही परिवार के कई पुरुषों की हत्या को काफी भयानक और मानवता पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए यह सख्त सजा सुनाई है.

कोर्ट ने कहा है कि दोषियों को उनके अपराध के लिए फांसी के फंदे पर लटकाया जाना चाहिए, जिससे उनके आपराधिक कृत्य की सजा उन्हें मिल सके. एक ही परिवार के चाचा और दो चचेरे भाइयों की हत्या दुर्लभतम अपराध की श्रेणी में आता है. यह घटना 13 जुलाई 2021 की है, जिसके लिए कोर्ट ने अभी आरोपियों के दोष को सही मानकर फांसी की सजा सुनाई है, साथ ही कोर्ट ने पीड़ित के परिवारजनों के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया है.

मामले में एक आरोपी चल रहा है फरार

दरिहट के खुदरांव गांव के रहने वाले सोनल सिंहऔर अमन सिंह को एक चाचा और दो चचरे भाइयों की बेरहमी से हत्या के मामले में फांसी की सजा सुनाई है. इतनी बड़ी वारदात के पीछे की वजह थी 10 कट्टा जमीन. इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि मामला जान लेने तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें

खुदरांव की शकुंतला देवी ने चार लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिनमें से दो आरोपियों को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई, वहीं इनमें से आरोपी अजय सिंह मौके से फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इस विवाद में शकुंतला देवी के पति विजय सिंह, बेटे दीपक सिंह और राकेश की हत्या हुई थी, जिसपर शकुंतला देवी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसपर कोर्ट ने दोषियों को सख्त सजा सुनाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क