यूं ही नहीं गिर रहा शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों में खौफ,…- भारत संपर्क

0
यूं ही नहीं गिर रहा शेयर बाजार, विदेशी निवेशकों में खौफ,…- भारत संपर्क

भले ही सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ हो, लेकिन 2 मई से 9 मई तक सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. सेंसेक्स में इस दौरान करीब 2000 अंकों की गिरावट देखी गई. आखिर इसका कारण क्या है? वास्तव में विदेशी निवेशकों ने बाजार से काफी पैसा निकाल लिया है. फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्टर्स से लेकर फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स तक ने भारत के बाजार से दूरी बनानी शुरू कर दी है. जहां एफआईआई ने फाइनेंशियल स्टॉक से अपने पैसों को निकाला है. वहीं दूसरी ओर एफपीआई ने भी 9 मई तक बाजार से 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की मुनाफावसूली कर ली है. आइए आपको भी आंकड़ों की भाषा में समझाने का प्रयास करते हैं कि आखिर एफपीआई और एफआईआई ने अपना कितना पैसा शेयर बाजार और स्टॉक से खींचा है.

एफपीआई ने निकाला पैसा

विदेशी पोर्टफोलियो इंवेस्टर ने 9 मई तक शेयर बाजार से 10,413 करोड़ रुपए निकाल लिए हैं. एफपीआई ने अप्रैल के महीने में भी पैसा निकाला था. उस महीने में एफपीआई ने 8,671 करोड़ रुपए निकाले थे. मई में अभी तक उससे ज्यादा पैसा एफपीआई की ओर से निकाला जा चुका है. ताज्जुब की बात तो ये है कि ये निकासी लोकसभा चुनाव के दौरान देखने को मिल रही है. जबकि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में अप्रैल और मई के महीने में ऐसा बिल्कुल भी नहीं देखा गया था. साल 2014 में अप्रैल और मई के महीने में क्रमश: 9600 करोड़ रुपए और 14007 करोड़ रुपए का निवेश था. वहीं साल 2019 में अप्रैल के महीने में 21,193 करोड़ रुपए का निवेश किया था. जबकि मई में यह आंकड़ा 7920 करोड़ रुपए का देखने को मिला था.

जानकारों की मानें तो साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की अनिश्चितता नहीं देखी जा रही थी. विदेशी निवेशकों को पूरा भरोसा था कि देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. इसी भरोसे के कारण विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने दोनों लोकसभा चुनाव के दौरान शेयर बाजार में जमकर पैसा लगाया था. इस बार वो परिस्थितियां इन चुनावों में देखने को नहीं मिल रही हैं. विदेशी निवेशकों में चुनाव और उसके नतीजों को लेकर अनिश्चितता है. जिसकी वजह से बाजार से एफपीआई अपना पैसा तेजी से निकाल रहे हैं. जिसका असर ओवरऑल मार्केट में देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें

Fpi Investment In May

बॉन्ड एवं डेट मार्केट में भी गिरावट

वहीं दूसरी ओर बॉन्ड एवं डेट मार्केट से भी एफपीआई ने अपना पैसा निकाला है. ये सिलसिला अप्रैल से ही शुरू हुआ है. एफपीआई ने बॉन्ड मार्केट से अप्रैल के महीने में 10,949 करोड़ रुपए निकाले थे. 12 महीने के बाद एफपीआई ने बॉन्ड मार्केट से अपना पैसा निकाला था. मई के महीने में भी 9 मई तक एफपीआई ने 1805 करोड़ रुपए की मुनाफावसूली कर ली है. अगर ओवरऑल देखा जाए तो विदेशी निवेशको ने बॉन्ड मार्केट में इस साल 43,104 करोड़ रुपए का निवेश किया है. जनवरी महीने में बॉन्ड बाजार में 19,837 करोड़ रुपए का निवेश किया था. फरवरी महीने में यह निवेश 22,419 करोड़ का था. जबकि मार्च के महीने में एफपीआई ने 13,602 करोड़ रुपए का निवेश किया था.

एफआईआई भी कर रहे हैं किनारा

सिर्फ एफपीआई नहीं बल्कि एफआईआई भी भारत के बाजार से किनारा कर रहे हैं. इसका सुबूत ये है कि उन्होंने जनवरी से अप्रैल तक 46 हजार करोड़ रुपए की निकासी की है. एफआईआई ने ये पैसा फाइनेंशियल स्टॉक्स से निकाला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एफआईआई ने जनवरी के महीने में 30 हजार करोड़ रुपए निकाल लिए थे. अगले महीने में एफआईआई ने 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा पैसा निकाला. मार्च के महीने में एफआईआई ने खरीदारी की, लेकिन अप्रैल के महीने में फिर से पैनिक बटन दब गया और 9300 करोड़ रुपए से ज्यादा निकाल लिए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार एफआईआई ने 9 मई तक करीब 7 हजार करोड़ रुपए निकाल लिए हैं.

एफआईआई क्यों हुए मजबूर

वास्तव में आरबीआई ने हाल ही में बजाज फाइनेंस, आईआईएफएल फाइनेंस जैसी एनबीएफसी कंपनियों पर कार्रवाई की है. वहीं दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक और साउथ इंडियन बैंक जैसे बड़े बैंकों पर कार्रवाई हुई हैं. जिसकी वजह से एफआईआई काफी परेशान हो गए थे. ये कार्रवाई यूं ही नहीं हुई थी. इन पर कस्टमर की शिकायतों का ध्यान ना देने, डाटा सेफ्टी का इश्यू, एडमिन और केवाईसी इश्यू की वजह से कार्रवाई हुई थी. इसी वजह से एफआईआई ने अपने पैसों को निकालना जरूरी समझा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शौच के लिए निकली दो सहेलियां, जंगल में हो गया कांड… अगले दिन एक की पेड़ स… – भारत संपर्क| 26 लाख 69 हजार के राशन की हेराफेरी, विक्रेता पर एफआईआर – भारत संपर्क न्यूज़ …| Apple Hidden Features छोड़िए, अभी ट्राई करें Android Phone की ये 5 शानदार… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर अपनी ही बातों से पलटे, उसी खिलाड़ी के साथ की नाइंसाफी, जिसके लिए… – भारत संपर्क| प्रयोगशाला तकनीशियन परीक्षा संपन्न, 4650 परीक्षार्थी रहे उपस्थित – भारत संपर्क न्यूज़ …