पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सचिव राजेश राणा ने भरनी का दौरा…- भारत संपर्क

0
पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सचिव राजेश राणा ने भरनी का दौरा…- भारत संपर्क




पंचायत एवं ग्रामीण विकास के सचिव राजेश राणा ने भरनी का दौरा कर किया विकास कार्यों का निरीक्षण, बन रहे ग्रामीण आवासों का किश्त जारी करने के निर्देश – S Bharat News























बिलासपुर, 10 मई 2024/पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री राजेश राणा ने आज तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम भरनी का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में बन रहे प्लास्टिक कचरा प्रबंधन ईकाई, प्रधानमंत्री आवास एवं कोसा रीलिंग कार्य में लगे स्व सहायता समूह के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें हरसंभव मदद करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिला पंचायत सीईओ रामप्रसाद चौहान सहित विभागीय अधिकारी इस दौरान साथ थे।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि भरनी में कन्वजेन्स के तहत साढ़े 24 लाख की लागत से प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संयत्र तैयार की जा रही है। एसबीएम ग्रामीण, मनरेगा और डीएमफ के सहयोग से इसे बनाया जा रहा है। संयंत्र के तैयार हो जाने पर पूरे ब्लॉक से प्लास्टिक कचरे को एकत्र कर इस संयत्र के जरिए निपटान किया जायेगा। सचिव श्री राणा ने अब तक की कार्यप्रगति की जानकारी लेकर इसे जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत भरनी में 113 हितग्राहियों के आवास निर्माण के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। शेष 8 आवास को भी जल्द पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने आवास हितग्राही अरविन्द अवस्थी, दिनेश अवस्थी एवं जनक नंदिनी के बनाये जा रहे आवास निर्माण का भी अवलोकन किया एवं गुणवत्ता की जांच की। इन हितग्राहियों की किश्त जल्द रिलिज करने के निर्देश दिए। मालूम हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत चयनित हितग्राहियों को चार किश्तों में 1 लाख 20 हजार रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है। सचिव ने भरनी में एनआरएलएम योजना के तहत संचालित कोसा रिलिंग कार्य का भी अवलोकन किया। जय महाकालेश्वर स्व सहायता समूह के 11 सदस्यों द्वारा रीलिंग का कार्य किया जाता है। चाम्पा से कोसा लाकर उसे धागा में परिवर्तित कर चांपा में ही व्यापारियों को अच्छे दामों पर बेचा जाता है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: रायगढ़ में गुपचुप बनाने वाली महिला ने की खुदकुशी, फंदे से लटती मिली लाश,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत झुकेगा नहीं… ट्रंप के 50% टैरिफ पर पहली बार बोले पीयूष गोयल, US को दिया ये ऑफर – भारत संपर्क| गणेश उत्सव पर सूट पहन छाईं चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ महवश, देखें तस्वीरें| चचेरे भाई ही निकले हैवान! 7 साल की बहन के साथ 3 नाबालिग लड़कों ने किया गैंग… – भारत संपर्क| आज छपरा से आरा राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा, अखिलेश यादव देंगे मुहिम…