पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, क्यों है लोगों में इतना गुस्सा? | pok protest… – भारत संपर्क

0
पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, क्यों है लोगों में इतना गुस्सा? | pok protest… – भारत संपर्क

पाकिस्तान बढ़ती महंगाई का सामना कर रहा है जिसका असर अब उसकी सड़कों पर भी देखा गया. दरअसल, पीओके (POK) में बढ़ती महंगाई के चलते सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा फुटा है. जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हो रहा है, पुलिस से टकराव और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि बड़ी बात यह है कि पीओके में हो रहे इन प्रदर्शनों में भारतीय तिरंगा भी दिखाई पड़ रहा है. बता दें, पीओके में महंगाई के खिलाफ ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी ने 11 मई यानी शनिवार को पीओके की असेंबली के बाहर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था.

जिसके बाद पीओके में धारा 144 लागू कर दी गई है. ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें. इसको लेकर शुक्रवार को ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग राजधानी मुजफ्फराबाद, मीरपुर और ददियाल जैसे इलाकों में सड़कों पर उतर आए. भीड़ के हाथों में पीओके और भारत का राष्ट्रीय झंडा दिखाई पड़ा. दरअसल पीओके में बढ़ती महंगाई के चलते लोगों में गुस्सा है और महंगाई के खिलाफ ही पीओके में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. पेट्रोल-डीजल और दूसरे जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. खाने-पीने की वस्तुएं तक चीन से आयात की जा रही हैं. जिसके चलते कमेटी ने राज्य में प्रदर्शन का ऐलान किया था.

70 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी

पाकिस्तान द्वारा लगाए गए करों और बढ़ती कीमतों को लेकर शनिवार (11 मई) को विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी, लेकिन अतिरिक्त बलों की तैनाती और 70 कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी से लोग नाराज हो गए और शुक्रवार को ही लोग सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया और उनके साथ झड़प की.

पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक जम्मू-कश्मीर संयुक्त अवामी एक्शन कमेटी द्वारा घोषित ‘लॉन्ग मार्च’ को रोकने के लिए पुलिस ने सत्तर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने विरोध कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे, जिनमें से कुछ पास के स्कूल में भी गिरे और कई लड़कियां घायल हो गईं.

पाकिस्तान महंगाई से जूझ रहा

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल पंजाब प्रांत के फ्रंट कोर, रेंजर्स और क्विक रिस्पांस फोर्स (क्यूआरएफ) के जवान इलाके की सड़कों पर हैं. गुरुवार तड़के, मुजफ्फराबाद (POK का प्रशासनिक केंद्र) में पुलिस ने एक व्यापारी नेता शौकत नवाज मीर के घर के साथ-साथ एक्शन कमेटी के कई अन्य लोगों के घरों पर छापेमारी की.

पाकिस्तानी कमरतोड़ महंगाई से जूझ रहे हैं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा 3 अरब डॉलर के वित्तीय सहायता पैकेज को मंजूरी देते समय लगाई गई कड़ी शर्तों के कारण स्थिति और खराब हो गई है. बिजली दरों में बढ़ोतरी से दिक्कतें बढ़ गई हैं और पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…