Latest Gold Silver Price : गोल्ड 10 साल से दे रहा बंपर…- भारत संपर्क

0
Latest Gold Silver Price : गोल्ड 10 साल से दे रहा बंपर…- भारत संपर्क
Latest Gold Silver Price : गोल्ड 10 साल से दे रहा बंपर रिटर्न, लखनऊ से लखीमपुर तक ये है आज का रेट

सोना चांदी कहां पहुंच गया?Image Credit source: Unsplash

Gold Silver Price In Lakhimpur Kheri: देशभर में शुक्रवार को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया गया. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए सोने की खरीदारी भी जमकर हुई. लोगों के बीच हल्के वजन के गहने या सोने के सिक्कों को खरीदने का ट्रेंड देखा गया. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि सोने के दाम अक्षय तृतीया के अगले दिन कहां पहुंच गए हैं? लखनऊ से लखीमपुर खीरी तक इसका क्या भाव है? वहीं अगर सिर्फ अक्षय तृतीया के आंकड़ों को देखा जाए, तो बीते 10 साल में इस पर लोगों को रिटर्न भी बढ़िया मिला है.

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक अक्षय तृतीया से एक दिन पहले 9 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 71,502 रुपए प्रति 10 ग्राम था. अगर इसकी तुलना पिछले साल की आखा तीज से की जाए तो तब 22 अप्रैल 2023 को सोने की कीमत 60,616 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. इस तरह सालभर में सोने पर लोगों को उनके निवेश का 18% रिटर्न मिला है.

10 साल में सोने पर मिला बंपर रिटर्न

अगर अक्षय तृतीया के दिन सोने के भाव को देखें तो इसने हर साल बंपर रिटर्न दिया है. ईटी की एक खबर के मुताबिक साल 2014 में 24 कैरेट गोल्ड का भाव अक्षय तृतीया के दिन 28,871 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो 2017 तक करीब-करीब फ्लैट बना रहा है. लेकिन इसके बाद इसने जो छलांग लगानी शुरू की, खासकर के कोविड के बाद, तो इसने पीछे मुड़ने का नाम नहीं लिया.

ये भी पढ़ें

साल 2018 में सोने का भाव 31,598 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया, जो 2019 में 31,729 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गया. इसके बाद 2020 में सोने ने छलांग मारी और इसका प्राइस 46,527 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. फिर 2021 में ये 47,700 का हुआ, 2022 में 50,800 का और 2023 में सोने का भाव 60,616 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया.

लखनऊ से लखीमपुर तक आज सोने और चांदी का रेट

देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट, 24 कैरेट सोने का दाम और चांदी का भाव इस प्रकार रहा है…

शहर

सोना 22 कैरेट (10 ग्राम)

सोना 24 कैरेट (10 ग्राम)

चांदी ( प्रति किलोग्राम)

दिल्ली

67,400

73,510

87,000

मुंबई

67,250

73,360

87,000

चेन्नई

67,500

73,640

90,500

कोलकाता

65,250

73,360

87,000

लखनऊ

67,400

73,510

87,000

जयपुर

67,400

73,510

87,000

अहमदाबाद

67,300

73,410

87,000

लखीमपुर खीरी

67,400

73,510

87,000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पारदर्शिता और निष्पक्षता से जारी है वनरक्षकों की भर्ती : वनमंत्री केदार कश्यप – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुसाइड से पहले मंगेतर को वीडियो कॉल, फिर लड़की ने लगा ली फांसी; जानिए पूरा … – भारत संपर्क| शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क