मई जून में नहीं है विवाह मुहूर्त, जुलाई का करना पड़ेगा…- भारत संपर्क

0

मई जून में नहीं है विवाह मुहूर्त, जुलाई का करना पड़ेगा इंतजार

कोरबा। हर साल अप्रैल से लेकर जून तक ढेरों शादियां होती हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अप्रैल में आठ शुभ मुहूर्त के बाद शादी के लिए अगला मुहूर्त जुलाई महीने में है। इसके बीच मई और जून में इस साल कोई भी शुभ मुहूर्त शादी का नहीं है। जुलाई में भी सिर्फ चार मुहूर्त है, उसके बाद फिर चार महीने ब्रेक लग जाएगा। 24 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में प्रवेश कर चुका है। जहां पहले से ही सूर्य का गोचर हो रहा है और मेष राशि में प्रवेश करते ही शुक्र अस्त हो गया है।शुक्र 7 जुलाई तक अस्त रहेगा। 6 मई से गुरु ग्रह भी अस्त हो जाएगा, जो 2 जून को उदित होगा, वहीं शुक्र अस्त ही रहेगा। इस कारण मई व जून माह में एक भी लग्न नहीं है। इसके बाद सात जुलाई से लग्न शुरू होगा, जो 16 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। अगस्त सितंबर और अक्टूबर महीने में भी शादियां नहीं होगी। फिर 17 नवंबर में लग्न शुरू हो जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*breaking jashpur:- कोयले से लदी ट्रक बेकाबू होकर घर में घुसी,फिर जो हुआ…- भारत संपर्क| Saumya Tandon: साड़ी और हील्स में बुलेट दौड़ाती दिखीं गोरी मेम, पति की बात का… – भारत संपर्क| PAK vs AFG: 20 गेंद में अफगानिस्तान ने 4 रन पर गंवाए 5 विकेट, 23 बॉल पर पाक… – भारत संपर्क| चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क| चक्रधर समारोहः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू की सुरमयी प्रस्तुति से देर… – भारत संपर्क न्यूज़ …