पानी की तलाश में भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच रहे वन्य…- भारत संपर्क

0

पानी की तलाश में भटककर रिहायशी इलाके में पहुंच रहे वन्य प्राणी

कोरबा। लगातार बढ़ती गर्मी के बीच हर बार की तरह इस बार फिर जिले के जंगलों से वन्यप्राणियों का भटक कर आबादी क्षेत्रों में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। वन्य प्राणी आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। साथ ही जंगल के समीप बसे गांव में भी पहुंचकर पानी की तलाश कर रहे हैं। इसके साथ ही वन्य प्राणी भी जंगलों से भटककर आबादी क्षेत्रों में आने के बाद कभी-कभार ही सुरक्षित जंगलों में लौट पाते हैं। या तो गांव के ही लोग उनका शिकार कर लेते हैं या फिर वे गांव के आवारा कुत्तों के शिकार बन जाते हैं।
बढ़ती गर्मी के साथ जंगलों में मौजूद प्राकृतिक जल स्रोतों में पानी की मात्रा तेजी से घट रही है। वहीं कई जल स्त्रोत तो अप्रैल माह के शुरूआती दिनों में ही दम तोड़ चुके हैं। माना जा रहा है कि यही वजह है कि वन्य प्राणी पानी की तलाश में भटकते हुए जंगलों से लगे आसपास के गांवों में पहुंच रहे हैं।इसकी एक वजह ग्रीष्म ऋतु के दौरान जंगलों में प्राकृतिक रूप से अथवा मानवीय चूक के कारण लगने वाली आग भी है। क्योंकि जंगलों में आग लगने के बाद कई प्राणी न सिर्फ भयभीत हो जाते हैं बल्कि शाकाहारी वन्यप्राणी की खुराक भी नष्ट हो जाती है और मजबूरन उन्हें भोजन पानी के लिए भटकना पड़ता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रेलवे ठेका कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा , परिजनों ने…- भारत संपर्क| *breaking jashpur:- कोयले से लदी ट्रक बेकाबू होकर घर में घुसी,फिर जो हुआ…- भारत संपर्क| Saumya Tandon: साड़ी और हील्स में बुलेट दौड़ाती दिखीं गोरी मेम, पति की बात का… – भारत संपर्क| PAK vs AFG: 20 गेंद में अफगानिस्तान ने 4 रन पर गंवाए 5 विकेट, 23 बॉल पर पाक… – भारत संपर्क| चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क