एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठने को तैयार है रियाद, आयोजित हुआ कैंडल लाइट कॉन्सर्ट |… – भारत संपर्क

0
एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठने को तैयार है रियाद, आयोजित हुआ कैंडल लाइट कॉन्सर्ट |… – भारत संपर्क
एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठने को तैयार है रियाद, आयोजित हुआ कैंडल लाइट कॉन्सर्ट

रियाद में कैंडल लाइट कॉन्सर्ट

सोचिए आप एक म्यूजिक लवर हैं और आपको एक कॉन्सर्ट में भाग लेने का मौका मिला और वो पूरा कॉन्सर्ट मोमबत्ती की रोशनी में हो… ऐसे नजारे के बारे में सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है, लेकिन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में इस नजारे का अनुभव कराया जा रहा है. दरअसल, पिछले साल यानी 2023 के दिसंबर महीने में एक एक्साइटिंग सीरीज के बाद फीवर कैंडल लाइट कॉन्सर्ट एक बार फिर वापस लौट आया है.

रियाद में कैंडल लाइट कॉन्सर्ट से एक बार पूरा देश जगमगा रहा है. इस बार यह कॉन्सर्ट तीन अलग-अलग अवसरों पर होने वाला है. लाइव इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म द्वारा आयोजित यह लेजेंड्री प्रोग्राम सऊदी के अलावा दुबई, न्यूयॉर्क, लंदन, सिंगापुर के साथ-साथ 150 से ज्यादा देशों में आयोजित किया गया है. यह एक अनोखा एक्सपीरियंस है. यह प्रोग्राम दुनिया के हर कोने पर लोगों को क्लासिकल, जैज, पॉप म्यूजिक जैसे अन्य म्यूजिक शैलियों से रूबरू कराती है.

तीन अलग-अलग अवसरों पर होगा आयोजित

इस साल होने वाला कैंडल लाइट कॉन्सर्ट तीन अलग-अलग अवसर पर हो रहे हैं, जिसमें प्रसिद्ध कलाकार मोजार्ट, विवाल्डी और लुडोविको इनोडी के म्यूजिक को समर्पित किया जाएगा. इस कॉन्सर्ट का पहला टिकट बाकी दोनों दिन के टिकट से महंगा है. पहले शो का टिकट 6,126 रुपए है, जबकि बाकी दो शो का टिकट 5,012 रुपए का है. इस कॉन्सर्ट की डेट कुछ इस तरह से हैं-

ये भी पढ़ें

  • कैंडल लाइट कॉन्सर्ट का पहला शो 16 मई को क्राउन प्लाजा रियाद पैलेस में है जिसमें मोजार्ट के म्यूजिक शामिल होंगे.
  • कैंडल लाइट कॉन्सर्ट का दूसरा शो 12 जून को द रिट्ज-कार्लटन में होगा, जिसमें इतालवी पियानो वादक और संगीतकार लुडोविको इनोदी के काम को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
  • कैंडल लाइट कॉन्सर्ट का तीसरा शो 21 जून को क्राउन प्लाजा रियाद पैलेस में इतालवी संगीतकार एंटोनियो विवाल्डी द्वारा द फोर सीजन्स को समर्पित है.

Candlelight Concerts In Riyadh (2)

2019 में लॉन्च हुआ था कैंडल लाइट कॉन्सर्ट

कैंडल लाइट कॉन्सर्ट साल 2019 में लॉन्च हुआ था, उस समय यह कॉन्सर्ट देशों के प्रतिष्ठित स्थानों पर हुआ था. इन जगहों में पेरिस का एफिल टॉवर, दुबई का बुर्ज अल अरब, जिनेवा का विक्टोरिया हॉल और लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर शामिल हैं. इससे पहले रियाद में कैंडल लाइट कॉन्सर्ट पिछले साल यानी 15 दिसंबर को आयोजित किया गया था, जिसमें ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के टॉप हिट और पोलिश कंपोजर फ्रेडरिक चोपिन को ट्रिब्यूट दिया गया था. उस प्रोग्राम में प्रतिभाशाली पियानोवादक ओल्ड डोट्टो ने परफॉर्मेंस दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अब ‘बहुत दूर नहीं’… टैरिफ विवाद के बीच अगले… – भारत संपर्क| बिजली कंपनी मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर चलाया जन जागरण…- भारत संपर्क| Bihar STET 2025: बिहार एसटीईटी एग्जाम का क्या होगा पैटर्न? कितने पूछे जाएंगे…| राज्योत्सव पर वायु सेना का होगा शौर्य प्रदर्शन, अपर मुख्य…- भारत संपर्क| Sunny Leone ने ‘सैयारा’ के डायरेक्टर से की थी ऐसी डिमांड, फिर डेब्यू के लिए 7… – भारत संपर्क