MP: अस्पताल में चोरी… भागते चोर को तीमारदारों ने पकड़ा, पिटाई कर थाने तक … – भारत संपर्क

आरोपी चोर को पीटते लोग
मध्य प्रदेश के कई जिलों में चोरी की वारदातें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं. राह चलते लोगों के जेब से मोबाइल, पर्स और कीमती सामान तक छीन लिए जा रहे हैं. हाल ही में चोरी की वारदात शिवपुरी जिला अस्पताल में सामने आई है. जिला अस्पताल के वार्ड में अटेंडर के पैसे और मोबाइल चोरी कर लिए गए. अस्पताल में मौजूद तीमारदारों ने चोर को रंगे हाथो पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई.
गुस्साई भीड़ चोर का मारते हुए अस्पताल के बाहर तक ले आई. अस्पताल के बाहर से जुलूस निकालते हुए आरोपी चोर को पुलिस थाने तक ले गए. जहां कोतवाली पुलिस चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है.
जेब से निकाले 5 हजार और मोबाइल फोन
इस पूरे मामले पर मायापुर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव की रहने वाली सुनीता आदिवासी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक युवक अस्पताल के वार्ड में आया. उसके पति की जेब से पांच हजार रूपये और मोबाइल चोरी कर भागने लगा. लोगों ने चोर का चीखते-चिल्लाते हुए पीछा किया.
ये भी पढ़ें
आरोपी चोर से पुलिस कर रही पूछताछ
जहां अस्पताल परिषर में मौजूद लोगों ने चोर को पकड़ लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने चोर को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद चोर को कोतवाली तक पैदल लेकर पहुंचे. कोतवाली पुलिस पकड़े गए युवक से चोरी के बारे में पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपी का नाम भरत आदिवासी है, जो मनियर क्षेत्र का रहने वाला है.
तीमारदारों और मरीजों में खासा नाराजगी
वहीं, इस घटना के बाद से अस्पताल में आने वाले तीमारदार और मरीजों में खासा नाराजगी है. लोगों का कहना है कि जब अस्पताल के अंदर चोरी हो सकती है तो बाहर तो स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है. तीमारदारों की खासा नाराजगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है.