पाकिस्तान की उम्मीदों पर फिरा पानी… सऊदी प्रिंस की इस्लामाबाद यात्रा अचानक कैंसिल |… – भारत संपर्क

पाकिस्तान जो इस समय अपने सबसे बुरे आर्थिक हालातों का सामना कर रहा है, उसे मदद की जरूरत है. आर्थिक मंदी के अलावा देश में भुखमरी, बिजली संकट समेत कई अन्य परेशानियां दिनों दिन गहराती जा रही हैं. लेकिन ऐसा लग रहा था कि डूबते पाकिस्तान को तिनके का सहारा मिल गया हो. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान इसी के बीच पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले थे. हालांकि, उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी है.
क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान की अपनी यात्रा क्यों कैंसिल कर दी इसका कारण अभी नहीं मालूम चल पाया है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आई है. पहले उम्मीद थी सऊदी प्रिंस 19 मई को अपने दो दिवसीय दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचेंगे.
जल्द होगी यात्रा
सऊदी अरब के युवराज की यात्रा पर टिप्पणी करते हुए, विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने शुक्रवार को बताया कि इस्लामाबाद और रियाद के बीच एक कार्यक्रम तैयार होते ही यात्रा का विवरण सार्वजनिक किया जाएगा. बलूच ने ये भी साफ किया कि सऊदी प्रिंस की यात्रा जल्द ही पाकिस्तान में होगी. उन्होंने भरोसा जताया कि यात्रा होगी और निश्चित रूप से मूल्यवान होगी, क्योंकि पाकिस्तान के लोग सऊदी अरब के नेता का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं.
पाकिस्तान पीएम की सऊदी यात्रा
मार्च में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सऊदी अरब की यात्रा के बाद पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच संबंध बेहतर हुए थे. दोनों देशों के बीच हाल ही में हुए राजनयिक और व्यापार-संबंधी वार्ता के बाद यह उच्चस्तरीय यात्रा होने की संभावना थी, जो अब कैंसिल हो चुकी है.
सऊदी अरब के युवराज की यात्रा अब विलंबित हो गई है. उनकी यात्रा नकदी की कमी से जूझ रहे पाकिस्तान के लिये बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही थी. पाकिस्तान अलग-अलग क्षेत्रों में सऊदी अरब से बड़ा निवेश आने की उम्मीद लगाए हुए है. मोहम्मद बिन सलमान की पांच साल में यह पहली पाकिस्तान यात्रा होगी. पिछली बार उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के शासनकाल के दौरान फरवरी 2019 में पाकिस्तान का दौरा किया था.