UP: मां ये औरत बहुत गंदी है, हुस्न के जाल में फंसा किया ब्लैकमेल; तंग आकर य… – भारत संपर्क
ब्लैकमेल से तंग आकर युवक ने दी जान
गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में 20 साल के एक लड़के ने सुसाइड कर लिया है. सुसाइड करने की जो वजह सामने आई है वह तो और हैरान करने वाली है. मृतक लड़के ने अपने लेटर में लिखा है की पड़ोस में रहने वाली आंटी ने पहले उसे अपने हुस्न के जाल में फंसाया और फिर उसे ब्लैकमेल कर लाखों की रकम भी एठ ली. फिर जब उससे और 5 लाख की मांग की तो लड़के ने रुपये देने से मना कर दिया. लड़के ने लिखा की उस आंटी ने उसके घर हंगामा कर उसे बदनाम करके कानूनी घेरे में फंसाने की धमकी दी थी. इस सबसे आहत होकर युवक ने सुसाइड कर लिया.
गाजियाबाद में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर की है. यहां सुबह 11:00 बजे एक युवक ने फांसी लगा ली. मृतक युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने घर के पास रहने वाली एक आंटी पर ब्लेकमेल कर अवैध संबंध बनाने और लाखों रुपये लिए जाने की बात लिखी है.
महिला मृतक को कर रही थी ब्लैकमेल
मृतक ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि आरोपी महिला उससे अब 5 लाख रुपये मांग रही थी. जबकि वह उसे पहले दो लाख रुपये दे चुका था. मृतक ने अपने खत में लिखा है की महिला उसे धमका रही थी की अगर उसने 5 लाख रुपये नहीं दिए तो वो उसके घर आकर हंगामा करेगी. मृतक ने आगे लिखा की पड़ोस में रहने वाली आंटी अपनी बेटी के साथ उसके साथ जबरन गलत संबंध बनवाती थी. मृतक ने लिखा की वह जिंदगी से तंग आ गया है और इसलिए बेइज्जती के डर से उसने सुसाइड कर लिया. मृतक युवक का नाम विनीत कुमार है और उम्र लगभग 26 साल थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सुसाइड की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है की पीड़ित परिवार से शिकायत मिलने के बाद आरोपी महिला के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.