साय सरकार में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई, भीषण गर्मी से…- भारत संपर्क

0

साय सरकार में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमराई, भीषण गर्मी से लोग त्रस्त, बिजली बंद हो रही सांय सांय …..?

कोरबा। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद बिजली सांय सांय कट रही है। ऐसा कोई दिन भी नहीं गुजर रहा है जिस दिन बिजली गुल नहीं हो रही है।मौसम में बदलाव के बीच बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। बिजली नहीं होने की वजह से उपभोक्ता उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा की सरकार में अधिकारी बेपरवाह हो चुके हैं। दिन भर कई क्षेत्रों की बिजली की आंखमिचौली जारी रह रही है । इससे भी बुरा हाल ग्रामीण क्षेत्रों का रहा। जिले के अधिकांश क्षेत्रों की बिजली बार-बार गुल हो रही है। इससे तुलसीनगर, दर्री और पाड़ीमार जोन कार्यालय क्षेत्र के उपभोक्ता सबसे अधिक परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मौसम बदलाव से कई ट्रांसफार्मरों में खराबी आ रही है। इस कारण बिजली गुल हो रही है। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नया बस स्टैंड के पास ही ट्रांसफार्मर में खराबी आ गई थी। इस कारण ट्रांसपोर्ट नगर, तुलसीनगर, लालू राम कॉलोनी सहित अन्य इलाके की बिजली घंटो बंद रही। इसके अलावा पुरानी बस्ती, सीतामणी के साथ ही एमपी नगर, कोसाबाड़ी, सुभाष ब्लॉक, दर्री, सर्वमंगला नगर दुरपा सहित कई इलाके के में बार-बार बिजली बंद-चालू होती रही। जबकि मौसम में बदलाव के बाद बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी शुरू हो गई। इस बीच बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।बताया जा रहा है कि बारिश के बाद से ट्रांसफार्मर में खराबी आने की समस्या बढ़ गई है। मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। कल भी मौसम में बार-बार बदलाव हुआ। सुबह बदली रही। 10 बजे के बाद तेज धूप निकाली। शाम चार बजे के बाद फिर हल्की बदली छा गई। तेज धूप की वजह से बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को तापमान में एक डिग्री व न्यनूतम तापमान में दो डिग्री बढ़ोतरी दर्ज की गई। जबकि प्रदेश में साय सरकार के आने के बाद में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है
भीषण गर्मी से लोग त्रस्त है, बिजली बंद हो रही है सांय सांय। वहीं बिजली विभाग को जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क