सऊदी अरब के बाद अब अफगानिस्तान में बारिश का कहर, 300 से अधिक लोगों की मौत |… – भारत संपर्क

0
सऊदी अरब के बाद अब अफगानिस्तान में बारिश का कहर, 300 से अधिक लोगों की मौत |… – भारत संपर्क
सऊदी अरब के बाद अब अफगानिस्तान में बारिश का कहर, 300 से अधिक लोगों की मौत

अफगानिस्तान में बाढ़ की वजह से अब तक 300 से अधिक लोगों के मरने का दावा किया जा रहा हैImage Credit source: AFP

कुदरत कब अपना रूप बदल दे कोई नहीं जानता है. हाल फिलहाल में सऊदी अरब में ऐसा देखने को भी मिला है. जहां, तूफान और भारी बारिश की वजह से शहर के शहर जलमग्न हो गए थे. गाड़ियां रेत में दब गई थीं. अब वैसा ही कुछ मिला जुला नजारा अफगानिस्तान में भी देखने को मिला है. सूखी रेतीली जमीन और बंजर पहाड़ों वाले देश अफगानिस्तान की तस्वीर को कुदरत ने अचानक बदल दिया है.

अफगानिस्तान में बेहिसाब बारिश के बाद उफनती हुई नदियां तबाही मचा रही है. लोग बेहद डरावनी लहरों से अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. खतरे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अचानक सैलाब आने से 300 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है.

नदिया उफान पर, कई घर तबाह

अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद नदियों में जबरदस्त उफान है. कई जगहों पर पहाड़ों से तेज रफ्तार से पानी नीचे आया और फिर फ्लैश फ्लड में कई घर तबाह हो गए. अफगानिस्तान के गांवों में कच्चे मकानों की संख्या अधिक है इसलिए हजारों घर सैलाब में बह गए. बाढ़ की तेज लहरों के बीच से अब तक कई शव निकाले जा चुके हैं. मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होते जा रहा है.

300 लोगों के मरने का दावा

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों ने अफगानिस्तान में 300 मौतों का दावा किया है. बारिश और नदियों में उफान की वजह से 2000 से अधिक घर सैलाब में बह गए हैं. सड़कें और पुल के नुकसान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, बगलान प्रांत में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली है. बदख्शां, बगलान,घोर और हेरात प्रांत में भी कई घर तबाह हो गए.

क्या जलवायु परिवर्तन है वजह?

पिछले दिनों ब्राजील ने भी ऐसी ही तबाही देखी है, जिससे उबरने में ब्राजील को कई महीने का वक्त लगेगा. माना जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से रेगिस्तानी इलाकों से लेकर दुनिया के कई हिस्सों में बेहिसाब बारिश हुई और ऐसी तबाही का सिलसिला और तेज हो सकता है.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क