दसवीं की परिक्षा में महंगई विद्यालय की कु. ऋषिका जायसवाल ने…- भारत संपर्क

नीतू
महंगई/ प्रेम नगर विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महंगई में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में ऋषिका जायसवाल ने 80% 480अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त की है। वही जयकरन राजवाड़े ने 12वीं की परीक्षा में 84% 420 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महंगई के प्रभारी प्राचार्य राजेंद्र कुरुवंशी ने बताया कि इस सत्र में परीक्षा का अच्छा परिणाम रहा जिसमें दसवीं की बोर्ड परीक्षा में दूसरे स्थान पर कु. वसुधा जायसवाल ने 78% व तीसरे स्थान पर आंचल ठाकुर 76% अंक प्राप्त किए हैं तो वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में द्वितीय स्थान पर जितेंद्र कुमार सिंह 68% हुआ कुमारी प्रियंका रवि ने 66% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इन छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ऋषिका जायसवाल ने बताया कि मुझे अपने मेहनत पर पूरा भरोसा था और इस सफलता का श्रेय मेरे पिताजी शैलेश जायसवाल, माता पुष्पा जायसवाल व विद्यालय के समस्त शिक्षकों को जाता है जिन्होंने मेरे को परीक्षा की तैयारी में हमेशा सहयोग करते रहे व हमेशा मेरे मन में यह ऊर्जा भरते रहे की लगातार मेहनत से परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। मैं समस्त शिक्षकों व मेरे माता-पिता को प्रणाम करती हूं धन्यवाद देती हूं।
error: Content is protected !!