बिना हॉस्पिटल में एडमिट हुए चाहिए इंश्योरेंस क्लेम, प्लान…- भारत संपर्क

0
बिना हॉस्पिटल में एडमिट हुए चाहिए इंश्योरेंस क्लेम, प्लान…- भारत संपर्क

बढ़ती महंगाई ने सस्ते इलाज के सपनों पर पानी फेर दिया है. अगर आपके पास पैसा नहीं है और आप अचानक से किसी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं तो आपको या तो मौत को गले लगाना पड़ेगा या फिर कर्ज के बोझ तले इलाज कराना पड़ेगा. हालांकि अगर समय रहते व्यक्ति हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद लेता है तो उसे इन दोनों समस्याओं से नहीं जूझना पड़ता है. यानी गंभीर बीमारी के स्थिति में इलाज का पूरा खर्ज हेल्थ प्लान के जरिए इंश्योरेंस कंपनी भुगतान कर देती है.

एक्सपर्ट देते हैं ये सलाह

अगर आप हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि उसमें ओपीडी बेनिफिट्स जैसे प्लान जरूर ऐड हो. इंश्योरेंस एक्सपर्ट कहते हैं कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए व्यक्ति को कम से कम 10 लाख का इंश्योरेंस प्लान पर्चेज करना चाहिए. अगर आप फैमिली के साथ फ्लोटर प्लान खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इश्योरेंस एक्सपर्ट से बात करना चाहिए.

क्या हैं ओपीडी बेनिफिट्स के फायदे?

अगर आप ओपीडी बेनिफिट्स अपने इंश्योरेंस प्लान में ऐड कराते हैं तो इसका फायदा यह होता है कि अगर आप कभी बीमार पड़ते हैं और आपको इलाज के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता, लेकिन गंभीर समस्या ना होने के चलते डॉक्टर बिना एडमिट किए ही डिस्चार्ज कर देता है, तो ऐसी स्थिति में इस बेनिफिट्स के प्लान में होने से क्लेम आसानी से मिल जाता है. अक्सर लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि जबतक वह हॉस्पिटल में एडमिट नहीं होंगे उन्हें इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलेगा.

ये भी पढ़ें

एक बार ही मिलता है मौका

बता दें कि नॉर्मल हेल्थ इंश्योरेंस में ओपीडी कवर नहीं होता है, लेकिन एक राइडर के तौर पर इसे ऐड कराया जा सकता है. ओपीडी कवर में डॉक्टर कंसल्टेशन, दवाएं, और वायरल बुखार जैसी छोटी बीमारियां शामिल हैं. ओपीडी खर्च का क्लेम करने के लिए डॉक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और मेडिकल खर्च का ब्योरा इंश्योरेंस कंपनी को सबमिट करना होता है. ज़्यादातर कंपनियां ओपीडी खर्च की राशि को कुल बीमा राशि से बहुत कम तय करती हैं. पॉलिसी के टाइम पीरियड के दौरान अधिकतर प्लान में एक बार ही ओपीडी खर्च क्लेम की अनुमति होती है. अगर आप प्लान लेते वक्त इसे मोडिफाई करा लेते हैं तो यह अधिक फायदेमंद होता है.

ये कंपनियां देती हैं ओपीडी बेनिफिट्स की सुविधा

आज के समय में लगभग कंपनियां अपने हेल्थ प्लान में ओपीडी बेनिफिट्स की सुविधा ऐड करने का ऑप्शन दे रही हैं, लेकिन इनमें कुछ ऐसी कंपनियां जिसका क्लेम रेशियो 90% से अधिक है. क्लेम रेशियो का मतलब है कि अगर आप क्लेम करते हैं तो कितना पर्सेंट चांसेज होता कि वह क्लेम अप्रुव हो जाएगा. उस लिस्ट में स्टार हेल्थ, निवा बूपा, अपोलो म्युनिख, मैक्स बूपा, आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड और बजाज आलियांज़ जनरल इंश्योरेंस कंपनी का भी नाम आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क