इंटरनेशनल कानून का सम्मान करे इजराइल, राफा खाली करने के आदेश पर बोले EU चीफ | Israel… – भारत संपर्क

0
इंटरनेशनल कानून का सम्मान करे इजराइल, राफा खाली करने के आदेश पर बोले EU चीफ | Israel… – भारत संपर्क
इंटरनेशनल कानून का सम्मान करे इजराइल, राफा खाली करने के आदेश पर बोले EU चीफ

इजराइल-हमास युद्ध. (फाइल फोटो)

इजराइल ने अमेरिका और अन्य देशों की ओर से बढ़ते दबाव को दरकिनार करते हुए अपने सैन्य अभियान को बढ़ाने के लिए गाजा के दक्षिणी शहर राफा को खाली करने का नया आदेश जारी किया है, जिसके चलते हजारों और लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है.

यूरोपीय संघ के प्रमुख चार्ल्स मिशेल ने शनिवार को कहा कि राफा में फंसे फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए इजराइल का का आदेश अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि इजराइल सरकार को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान करना चाहिए. मिशेल ने इजराइल से राफा में जमीनी अभियान न करने की अपील की है.

राफा और गाजा के इलाकों को बनाया निशाना

हालांकि इजराइली सुरक्षा बलों ने शनिवार को राफा समेत गाजा के कुछ इलाकों को निशाना बनाया. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने भी इजराइल को चेतावनी दी कि अगर वह भीड़भाड़ वाले शहर पर सीधे हमला करता है तो यह महाआपदा होगी.

सेंट्रल गाजा में 21 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अल-बलाह शहर के अल-अक्सा हॉस्पिटल ने बताया कि सेंट्रल गाजा में हमलों के दौरान 21 लोग की मौत हो गई है. इसके अलावा राफा में प्रत्यक्षदर्शियों ने मिस्र के साथ क्रॉसिंग के पास हमलों की जानकारी दी.

गाजा में एक बंधक की मौत

बता दें कि इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता का प्रयास ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है. वहीं हमास ने शनिवार को वीडियो जारी कर एक बंधक के मौत की जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि उसकी मौत इजराइली हमलों में घायल होने के बाद हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क| ‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क