CBSE 10th, 12th Result 2024 कब होगा घोषित? जानें पिछले साल कैसा रहा रिजल्ट |…
स्टूडेंट्स को CBSE बोर्ड रिजल्ट का इंतजार हैImage Credit source: getty images
CBSE Board Exam के 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च से खत्म हो चुकी हैं और अब छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 मई के दूसरे सप्ताह में घोषित होने की संभावना है. यह अनुमान पिछले कई वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए लगाया जा रहा है.
बता दें कि साल 2023 में CBSE बोर्ड रिजल्ट 20 मई को वहीं साल 2022 में 30 मई को और साल 2021 में 3 मई को जारी किए गए थें. फिलहाल CBSE बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. ऐसे में संभावना है कि इस साल CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 15 से 20-25 मई तक जारी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-UP पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की डेट घोषित, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
यहां चेक करें रिजल्ट
CBSE बोर्ड रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in, cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जारी किए जाएंगे. CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल कोड की जरूरत होगी. स्टूडेंट CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 एसएमएस, कॉल या आईवीआरएस, उमंग ऐप और डिजीलॉकर के माध्यम से भी देख सकते हैं. CBSE 10वीं रिजल्ट 2024 CBSE के परीक्षा पोर्टल ‘परीक्षा संगम’ पर भी जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें- 12वीं के बाद नर्सिंग एक बेहतर ऑप्शन, होगी बढ़िया कमाई, चमक जाएगा भविष्य
परिणामों में लगातार गिरावट देखी जा रही
पिछले पांच सालों में पास प्रतिशत बढ़ने के बावजूद, 2023 कक्षा 12 के परिणामों में पास प्रतिशत में गिरावट देखी गई. साल 2023 में 12वीं कक्षा में पास प्रतिशत 87.33 प्रतिशत था जो पिछले वर्ष यानी 2022 के 92.71 प्रतिशत से कम था. इसी तरह कक्षा 10वीं के लिए भी 2022 स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 94.40 था जो 2023 में थोड़ा कम होकर 93.12 प्रतिशत हो गया.
ये भी पढ़ें- CUET UG Exam 15 मई से होगा शुरू, इसे नहीं किया तो परीक्षा केंद्र से हो जाएंगे बाहर
स्कूल एक्सेस कोड करें डाउनलोड
हाल ही में, बोर्ड ने घोषणा की है कि उसने स्कूलों के साथ डिजिलॉकर एक्सेस कोड शेयर किया है, क्योंकि कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जल्द घोषित किए जा सकते हैं. इसके अलावा स्कूलों में स्टूडेंट्स एक्सेस कोड फाइल उनके डिजिलॉकर खातों में उपलब्ध कराई जा रही है, जहां से स्टूडेंट्स स्कूल एक्सेस कोड डाउनलोड कर सकते हैं.