पंडित बाबूलाल पांड्या जी का किया गया सम्मान- भारत संपर्क

0
पंडित बाबूलाल पांड्या जी का किया गया सम्मान- भारत संपर्क

छात्र व शिक्षक के सर्वांगीण विकास तथा समाज सेवा हेतु संचालित संस्था “शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी छत्तीसगढ़”के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह में “आनंद सागर सेवा प्रवाह बिलासपुर ” के पंडित बाबूलाल पंड्या जी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन वृंदावन हाॅल, रायपुर में हुआ। शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी, के संरक्षक श्री परसराम साहू जी के द्वारा बाबूलाल पंड्या जी “आनंद सागर सेवा प्रवाह” के मुख्य संरक्षक को मुख्य अतिथि के रूप में मंच में आसीन किया । शिक्षक सम्मान समारोह में अन्य मुख्य अतिथि डी.एस.पी. तरुणा साहू जी, श्री मीर अली छत्तीसगढ़ी गायक रेडियो कलाकार, श्री परगनिया जी एंकर , उपकार चंद्राकर जी युवा नेता रायपुर एवं शिक्षक कला प्रतिभा अकेडमी के अध्यक्ष संजय मैथिली के द्वारा सम्मान समारोह में 101 शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त शिक्षक पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सम्मिलित थे। शिक्षक कला प्रतिभा सम्मान अकादमी के द्वारा प्रतिभा सम्मान में डॉ. सुषमा पंड्या
“आनंद सागर सेवा प्रवाह” की संस्थापिका एवं अध्यक्षा, सेवानिवृत्त स्नातकोत्तर शिक्षिका, केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर ,समाज सेविका एवं सलाहकार को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। डॉ शीला शर्मा व्याख्याता हायर सेकेंडरी स्कूल पौंसरी,बिल्हा, को भी उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक कार्य हेतु सम्मानित किया गया ।शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा छात्रावास की व्यवस्था बच्चों को मार्गदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। शिक्षक कला प्रतिभा अकादमी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।उनका मानना है कि समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और वे सदैव सम्मान के हकदार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क| ‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क