विभाग की लापरवाही के चलते मेंटेनेंस कार्य में लगे लाइनमैन की…- भारत संपर्क

0
विभाग की लापरवाही के चलते मेंटेनेंस कार्य में लगे लाइनमैन की…- भारत संपर्क

शनिवार को उसलापुर ओवर ब्रिज के पहले मिनोचा कॉलोनी मार्ग में बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था, जहां गौतम भोई नाम का लाइन मैन बिजली के खंभे पर चढ़कर कार्य कर रहा था। उसके पास किसी तरह के सुरक्षा उपकरण नहीं थे। इसी दौरान उसे जबरदस्त करंट लगा और वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई, जिसे आननफानन में सिम्स ले जाया गया लेकिन जांच के बाद गौतम भोई को मृत घोषित कर दिया गया। जैसे ही इसकी खबर उसके परिजनों को हुई तो वे सिम्स पहुंच गए और हंगामा मचाना शुरू कर दिया , जिन्होंने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा छोटे कर्मचारियों को दबाव पूर्वक बिना कोई सुरक्षा उपकरण दिए खतरनाक कार्य कराए जाते हैं, जिसके चलते ही लाइनमैन गौतम भोई की मौत हुई है। परिजनों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ मुआवजे की भी मांग की है। इस मामले का दुखद पहलू यह है कि गौतम भोई अपने परिवार में इकलौता कमाऊ व्यक्ति था, जिस पर उसकी पत्नी और दो बच्चे आश्रित थे। गौतम भोई की मौत के बाद यह सभी बेसहारा हो गए हैं। पता चला कि गौतम भोई बिजली विभाग के नेहरू नगर जोन में लाइनमैन के तौर पर कार्य कर रहा था, जिसकी मौत की खबर पूरे विभाग में फैल गई और आननफानन में अधिकारी मामले की लीपापोती में लग गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या Google बेच देगा ये खास फीचर? आप लोगों पर ऐसे पड़ेगा असर – भारत संपर्क| *स्कूलों के ‘नो टोबैको’ जोन में तम्बाकू उत्पाद विक्रय पर करें कार्रवाई -…- भारत संपर्क| द हितवाद के समाचार संपादक मुकेश एस. सिंह को डी.पी. चौबे…- भारत संपर्क| 5 लीटर नहीं इतना दूध पीते हैं धोनी, सबको बता दिया सच – भारत संपर्क| नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …