BSEH Haryana Board 10th Result 2024 घोषित, ऐसे करें चेक, जानें लाइव अपडेट्स |…

0
BSEH Haryana Board 10th Result 2024 घोषित, ऐसे करें चेक, जानें लाइव अपडेट्स |…

The liveblog has ended.

  • 12 May 2024 04:55 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: इन विषयों में 100 प्रतिशत छात्र हुए पास

    बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा (रेगुलर) में इन सब्जेक्टस में 100 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं-

    • कृषि
    • नृत्य
    • संस्कृत व्याकरण (परंपरागत संस्कृत)
    • संगीत (एमएचआई)
    • प्लंबिंग(एनएसक्यूएफ)
    • पावर(एनएसक्यूएफ)
    • निर्माण(एनएसक्यूएफ)
  • 12 May 2024 03:52 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: किस कैटेगरी के छात्रों का रहा सबसे ज्यादा पास पर्सेंट?

    हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा (रेगुलर) में 2,86,714 छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, कैटेगरी वाइस छात्रों का रिजल्ट ये रहा है-

    • जनरल – 97.26%
    • ओबीसी – 94.33%
    • एससी – 93.91%
  • 12 May 2024 03:13 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: रोल नंबर से ऐसे चेक करें रिजल्ट

    परीक्षा में शामलि छात्र अपना रिजल्ट bseh.org.in पर जाकर देख सकते हैं. यहां सेकेंडरी रिजल्ट (रेगुलर) मार्च 2024 पर क्लिक करें. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी. इसमें अपना एग्जाम टाइप (रेगुलर/प्राइवेट) चुनने के बाद, छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा. यह सब जानकारी भरकर सबमिट के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • 12 May 2024 03:08 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: पास प्रतिशत के आधार पर राज्य के टाॅप 10 जिले

    रेगुलर छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत के आधार पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 जिले ये हैं-

    पंचकुला: 98.35%
    अम्बाला: 95.69%
    जिंद: 97.29%
    झज्जर: 97.06%
    फतेहाबाद: 97.06%
    मोहिंदर गढ़: 97.53%
    रेवाडी: 97.60%
    पानीपत: 97.24%
    कैथल: 96.77%
    करनाल: 96.73%

  • 12 May 2024 02:45 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: ग्रामीण और शहरी स्कूलों का रिजल्ट कुछ इस तरह रहा

    हरियाणा बोर्ड के मुताबिक, 10वीं परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 दर्ज की गई है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही.

  • 12 May 2024 02:35 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में से किसका रिजल्ट बेहतर रहा?

    परिणामों की घोषणा के साथ-साथ बोर्ड अध्यक्ष ने राजकीय और प्राइवेट स्कूल का डेटा भी साझा किया है. इस साल 10वीं परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19 रही और प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है.

  • 12 May 2024 02:35 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में किस जिले ने टाॅप किया?

    बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (बीएसईएच) के अध्यक्ष ने 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी करते हुए बताया कि पास प्रतिशतता में जिला पंचकुला टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा.

  • 12 May 2024 02:25 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: इस परीक्षा का रिजल्ट भी आज होगा जारी

    हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ वी.पी. यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 10वीं परीक्षा के अतिरिक्त प्रदेशभर में संचालित करवाई गई सेकेंडरी मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2024 (फ्रैश, रि-अपीयर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं मर्सी चांस) विषय परीक्षा का परिणाम भी आज घोषित किया जा रहा है.

  • 12 May 2024 02:20 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: कितने बच्चों को फिर से देनी होगी परीक्षा?

    कक्षा 10वीं रेगुलर परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए. जबकि 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम एसेंशियल रिपीट (E.R.) रहा यानी ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की आवश्यकता होगी.

  • 12 May 2024 02:15 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: हरियाणा बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत क्या रहा?

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट कर दिया है. सैकेंडरी (शैक्षिक) रेगुलर परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तथा प्राइवेट परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 फीसदी रहा है.

  • 12 May 2024 02:10 PM (IST)

    कब तक खुलेगी पुनर्मूल्यांकन की विंडो?

    इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी आंसर शीट की फिर से जांच या पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं, वो तय शुल्क के साथ अगले 20 दिनों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

  • 12 May 2024 02:06 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: हरियाणा बोर्ड सैकेंडरी परीक्षा (प्राइवेट) में कौन आगे रहा?

    सैकेंडरी परीक्षा (प्राइवेट) में 12,607 अभ्यर्थिय शामिल हुए जिनमें से 11,186 पास हुए. पासिंग दर 88.73 प्रतिशत रही है. इस मामले में लड़कियों ने लड़को को पीछे छोड़ दिया है. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.77% है, जबकि लड़कों ने 88.70% उत्तीर्ण दर हासिल की.

  • 12 May 2024 01:55 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: कब से बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा रिजल्ट?

    बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा का परिणाम आज शाम से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा. छात्रों अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा लॉगिन करके मार्कशीट को डाउनलोड कर सकेंगे.

  • 12 May 2024 01:32 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: किस विषय का कैसा रहा रिजल्ट?

    हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में हिंदी विषय का रिजल्ट 76.41% रहा. वहींअंग्रेजी का 75.48%, गणित (मानक) का 85.64%, साइंस का98.10% और सामाजिक विज्ञान का 97.05% रहा.

  • 12 May 2024 01:29 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: किस कैटेगरी के कितने छात्र हुए पास?

    हरियाणा बोर्ड मैट्रिक में सामान्य कैटेगरी के कुल 91.73% स्टूडेंट्स पास हुए है. 10वीं परीक्षा में सामान्य श्रेणी के कुल 5,310 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 4,871 पास हुए हैं. वहीं ओबीसी श्रेणी का रिजल्ट 88.24%, एससी वर्ग का 85.54% दर्ज किया गया है.

  • 12 May 2024 01:19 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: कितने छात्र हुए पास?

    हरियाणा बोर्ड 10वीं में ग्रामीण क्षेत्रों में 9,163 में से 8,044 स्टूडेंट्स पास हुए हैं और रिजल्ट 87.79% रहा. वहीं शहरी क्षेत्रों के कुल में 91.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. शहरी क्षेत्र के मैट्रिक की परीक्षा में कुल 3,774 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 3,444 पास हुए हैं.

  • 12 May 2024 01:15 PM (IST)

    Haryana Board 10th Result 2024 Live: कितने हुए पास?

    हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार कुल 95.22 फीसदी लड़कियां और लड़के पास हुए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.

  • Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…