फुजियान Vs फोर्ड… ब्लू जोन का किंग कौन? साउथ चाइना सी में चीन अमेरिका में टकराव… – भारत संपर्क

0
फुजियान Vs फोर्ड… ब्लू जोन का किंग कौन? साउथ चाइना सी में चीन अमेरिका में टकराव… – भारत संपर्क
फुजियान Vs फोर्ड... ब्लू जोन का किंग कौन? साउथ चाइना सी में चीन-अमेरिका में टकराव बढ़ा

चीन का फुजिया एयरक्रॉफ्ट

साउथ चाइना सी, जहां दशकों से चीन का दबदबा रहा है. जहां ड्रैगन के विध्वंसक जंगी बेड़े, मिसाइलों और बारूदी हथियारों के साथ 24 घंटे गश्त लगाते हैं. समंदर के उसी इलाके में अमेरिकी नौसेना की एंट्री ने तनाव बढ़ा रखा था. इतना ही नहीं, जापान-ताइवान और फिलिपिंस के साथ मिलकर US नेवी लगातार दक्षिण चीन सागर से सटे इलाके में संयुक्त युद्धाभ्यास भी कर रही थी. मगर अमेरिका की इसी दखलअंदाजी के बाद चीन ने बड़ा दांव चला है.

चीन ने साउथ चाइना सी में अपना एयरक्राफ्ट कैरियर उतार दिया है. चीन ने फुजियान युद्धपोत की दक्षिण चीन सागर में तैनाती कर दी है. फुजियान चीनी नौसेना का सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर है. ड्रैगन के इस जंगी बेड़े की तैनाती के साथ ही दक्षिण चीन सागर का इलाका अब नए युद्ध के मैदान में में तब्दील होने वाला है.

दूसरे के खिलाफ कर सकते हैं जंग का ऐलान

किसी भी वक्त दुनिया के शक्तिशाली मुल्क एक दूसरे के खिलाफ जंग का ऐलान कर सकते हैं. क्योंकि अमेरिका ने पहले ही साउथ चाइना सी में यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड को तैनात कर रखा है ताकि ड्रैगन ताइवान और जापान पर हमला ना कर सके. बस फिर क्या, सुपर पावर की इसी दखलअंदाजी के बाद चीन ने हाल ही में कमीशन किए गए फुजियान को अमेरिकी नौसेना से आमना-सामना करने के लिए तैनात किया. जिसे लेकर ड्रैगन दावा करता है कि ये दुनिया का सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर है.

फुजियान की खासियत?

  • फुजियान एयरक्राफ्ट कैरियर की लंबाई 300 मीटर है.
  • जबकि ड्रैगन का ये जंगबाज करीब 78 मीटर चौड़ा है.
  • फुजियान का कुल वजन करीब 80,000 टन से ज्यादा है.
  • चीन का ये एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रोमैग्नेटिक लॉन्च सिस्टम से लैस है.

ड्रैगन का दावा है कि फुजियान के आगे अमेरिका युद्धपोत यूएसएस गेराल्ड आर. फोर्ड की कोई बिसात नहीं. मतलब ये कि ब्लू जोन का किंग बनने की होड़ अब चीन और अमेरिका में लग चुकी है. यानी किसी भी वक्त दक्षिण चीन सागर में अमेरिका और चीन के जंगबाजों की तैनाती से जंग का आगाज हो सकता है.

(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…