ऐसा क्या हो गया? इन सरकारी कंपनियों ने सिर्फ अप्रैल महीने…- भारत संपर्क

0
ऐसा क्या हो गया? इन सरकारी कंपनियों ने सिर्फ अप्रैल महीने…- भारत संपर्क

सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल में अकेले 50,200 करोड़ रुपए से कुछ अधिक का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया है. यह 2024-25 के 7.77 लाख करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर लक्ष्य का 6.46 प्रतिशत है. एक अधिकारी ने बताया कि यह पिछले वित्त वर्ष के अप्रैल महीने में खर्च की गई 54,177 करोड़ रुपए की राशि से कम है. पिछले वित्त वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य 7.42 लाख करोड़ रुपए था. इस तरह अप्रैल में सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े उपक्रमों का कैपिटल एक्सपेंडिचर लक्ष्य का 7.3 प्रतिशत रहा था.

सरकार ने दी जानकारी

अधिकारी ने कहा कि आगे चलकर कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा अप्रैल के आंकड़े अभी अस्थायी हैं और संशोधित अंतिम आंकड़ों में यह बढ़ जाएगा. वित्त वर्ष 2024-25 के पहले महीने के दौरान कैपिटल एक्सपेंडिचर में प्रमुख योगदान रेलवे, सड़क और तेल और गैस क्षेत्रों का रहा है. भारतीय रेलवे और क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों ने अप्रैल में 26,641 करोड़ रुपए खर्च किए. इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 6,645 करोड़ रुपए खर्च किए.

इंडियन ऑयल ने खर्च किए इतने रुपए

तेल और गैस क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में ओएनजीसी ने चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में 2,318 करोड़ रुपए, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 2,423 करोड़ रुपए खर्च किए. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने अप्रैल में क्रमश: 1,155 करोड़ रुपए और 417 करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया.

ये भी पढ़ें

बिजली क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम एनटीपीसी ने 2,083 करोड़ रुपए खर्च किये. वित्त मंत्रालय उन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के कैपिटल एक्सपेंडिचर पर नज़र रखता है जिनका वार्षिक निवेश लक्ष्य 100 करोड़ रुपए से अधिक है. 2024-25 के अंतरिम बजट में सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के लिए कुल 9.01 लाख करोड़ रुपए का कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से 7.77 लाख करोड़ रुपए का निवेश ऐसे सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा किया जाना है जिनका वार्षिक कैपिटल एक्सपेंडिचर लक्ष्य 100 करोड़ रुपए से अधिक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क