MP: लिव इन में रह रही थी नाबालिग लड़की, मां लेने पहुंची तो बॉयफ्रेंड ने महि… – भारत संपर्क

0
MP: लिव इन में रह रही थी नाबालिग लड़की, मां लेने पहुंची तो बॉयफ्रेंड ने महि… – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. नाबालिग लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड के मां को गोली मार दी. यह वारदात कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र पड़वार गांव की है. जहां एक मां बिना शादी के बॉयफ्रेंड के साथ रह रही अपनी नाबालिग लड़की को घर वापस ले जाने पहुंची. तभी सनकी बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड की मां की देसी कट्टे से फायर कर दिया.
गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए स्लीमनाबाद शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे जबलपुर ले जाया गया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
बॉयफ्रेंड के घर पर रह रही थी बेटी
पुलिस ने घायल महिला का बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर ने बताया की पड़वार गांव के रहने वाले नाबालिग युवक जिसका नाम कान्हा चौबे है. उसका प्रेम-प्रसंग घायल महिला शिल्पा सिंह की बेटी से चल रहा था. कुछ समय से घायल महिला शिल्पा सिंह की बेटी अपने बॉयफ्रेंड के घर पर ही रह रही थी.
ये भी पढ़ें

गर्लफ्रेंड की मां के सिर पर मारी गोली
नाबालिग बॉयफ्रेंड के घर लड़की की मां शिल्पा सिंह अपनी बेटी को वापस ले जाने के लिए पहुंची तो वहां लड़ाई होने लगी. बॉयफ्रेंड कान्हा ने अपनी गर्लफ्रेंड को वापस भेजने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. नाबालिग युवक कान्हा ने अपनी गर्लफ्रेंड की मां शिल्पा सिंह के ऊपर कट्टे से फायर कर दिया. गोली महिला के सीने के करीब लगी. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
रिपोर्ट- नितिन चावरे/काटनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP T20 League: रिंकू सिंह की टीम के साथ हो गई ‘बेईमानी’, मैच पूरा हुए बिना … – भारत संपर्क| वो ‘सैयारा’ से बेहतर काम कर रहा है…तलाक की खबरों के बीच सुनीता अहूजा ने बेटे… – भारत संपर्क| मेले में चाट-पकौड़ी और फास्ट फूड खाना पड़ा भारी, गांव के 100 से ज्यादा लोगो… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: विकास परियोजनाओं में किसानों के साथ धोखा, राजधानी में सड़क…| ये कैसा नशा मुक्ति केंद्र! शराब छुड़वाने के लिए करते हैं पिटाई, दो मौत के ब… – भारत संपर्क