स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में भर्ती के लिए लॉटरी 15 को- भारत संपर्क

0

स्वामी आत्मानंद स्कूल पंप हाउस में भर्ती के लिए लॉटरी 15 को

कोरबा। स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल पंप हाउस कोरबा सत्र 2024 -25 के लिए कक्षा पहली में रिक्त 50 सीट, कक्षा दूसरी में रिक्त 02 सीट, कक्षा छटवी वी में रिक्त 1 सीट व कक्षा 8वी में रिक्त 02 सीटों पर लॉटरी 15 मई को संपन्न की जाएगी। प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले पात्र अभिभावक प्रात: 10 बजे विद्यालय में उपस्थित होकर लॉटरी की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।पात्र व अपात्र आवेदकों की सूची विद्यालय की सूचना पटल पर देखी जा सकती है साथ ही साथ विद्यालय की वेबसाइट पर भी सूची का अवलोकन किया जा सकता है । 13 व 14 मई को विद्यालय समय में प्रात: 8 से 1 बजे तक उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।विद्यालय में प्रवेश हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी पश्चात् पात्र-अपात्र सूची आपात्ति हेतु विद्यालय की वेबसाईट एवं दावा विद्यालय में स्थित सूचना पटल में जारी कर दी गई है। 13 से 14 मई तक विद्यालयीन समय प्रात: 8 से दोपहर 1 बजे तक विद्यालय में उपस्थित होकर दावा-आपात्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
बॉक्स
लॉटरी हेतु प्राप्त आवेदन
कक्षा रिक्त सीट प्राप्त आवेदन
कक्षा 1 50 251
कक्षा 2 02 133
कक्षा 6 01 142
कक्षा 8 02 84

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| 5 मैचों में सिर्फ 64 रन… पाकिस्तान के खिलाफ कभी नहीं चलता ये भारतीय बल्ले… – भारत संपर्क| शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क