इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए रिलीज हुए ये 3 फॉर्म, जान लीजिए…- भारत संपर्क

0
इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए रिलीज हुए ये 3 फॉर्म, जान लीजिए…- भारत संपर्क

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए आईटीआर भरने जा रहे टैक्सपेयर्स के लिए ITR-3 के ऑफलाइन, ऑनलाइन और एक्सेल यूटिलिटीज को जारी कर दिया है. इस वर्ष रिटर्न दाखिल करने के लिए जिन व्यक्तियों को आईटीआर-3 दाखिल करने की आवश्यकता है, वे अब ऑफलाइन (जावा), ऑनलाइन या एक्सेल बेस्ड यूटिलिटीज में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि तीनों यूटिलिटीज अब ई-फाइलिंग आईटीआर पोर्टल पर ‘डाउनलोड’ सेक्शन के तहत डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं.

ऑनलाइन यूटिलिटी

ऑनलाइन यूटिलिटीज का उपयोग करने वाले टैक्सपेयर्स को आईटीआर फॉर्म में ऑटोमेटिक ही पहले से भरा हुआ डेटा दिखाया जाएगा. प्रत्येक शेड्यूल पर पहले से भरे गए डेटा की पुष्टि करने और डेटा (यदि कोई हो) जोड़ने के बाद वे आसानी से आईटीआर दाखिल कर सकते हैं. बता दें कि इसमें सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) से संबंधित जानकारी के लिए सलाह प्रदान करती है.

ऑफ़लाइन या जावा यूटिलिटी

JSON प्रारूप में जावा बेस्ड ऑफ़लाइन टूल का यूज आमतौर पर टैक्सपेयर्स द्वारा आईटीआर दाखिल करने के लिए महत्वपूर्ण डेटा के साथ किया जाता है, जैसे व्यक्तियों को रिकॉर्ड रखने की आवश्यकता होती है, टैक्स ऑडिट की आवश्यकता का सामना करना पड़ता है, या कई अनुभागों में फैली हुई जानकारी होती है.

ये भी पढ़ें

एक्सेल यूटिलिटी

एक्सेल यूटिलिटी का उपयोग उन टैक्सपेयर्स द्वारा किया जा सकता है जो जावा-आधारित यूटिलिटी का उपयोग करने में समस्याओं का सामना कर रहे हैं.

किसके लिए होता है आईटीआर-3?

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आईटीआर फॉर्म-3 का इस्तेमाल सिर्फ वही लोग कर सकते हैं, जिनकी कमाई बिजनेस या किसी प्रोफेशन से होती हो. यदि आप छोटा सा भी बिजनेस करते हैं, तो आप आईटीआर फॉर्म-3 पर रिटर्न फाइल कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप फ्रीलांसर कलाकार और सलाहकार हैं, तो भी आईटीआर फॉर्म-3 का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*सिलसिलेवार हो रही लगातार चोरी में कोतबा पुलिस को मिली सफलता,शा.शराब दुकान…- भारत संपर्क| ओसाका वर्ल्ड एक्सपो: छत्तीसगढ़ पवेलियन में रौनक, पहले ही दिन पहुंचे 22 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19 Premiere LIVE Updates: इन 15 सितारों की हुई ‘बिग बॉस 19’ में… – भारत संपर्क| भव्य भजन संध्या में गूंजे बाबा रामदेव जी व आई माता के भजन — भारत संपर्क| मनरेगा के तहत औचित्यपूर्ण हितग्राहीमूलक एवं अभिसरण के तहत…- भारत संपर्क