शिवम मोटर्स का गार्ड ही अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहा था…- भारत संपर्क

0
शिवम मोटर्स का गार्ड ही अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहा था…- भारत संपर्क




शिवम मोटर्स का गार्ड ही अपने साथियों के साथ मिलकर कर रहा था महंगे टायर की चोरी, लाखों के टायर के साथ चार पकड़ाये – S Bharat News























आकाश मिश्रा

28 अप्रैल से लेकर 12 मई के बीच सेक्टर C-4 औद्योगिक क्षेत्र सिरगिट्टी में मौजूद शिवम मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 11 एलडी अपोलो टायर चोरी हो गए थे, जिनकी कीमत करीब 3 लाख 30 हजार रुपये थे। इसकी रिपोर्ट सिरगिट्टी थाने में की गई थी। जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अनिल कुमार सोनवानी नाम का व्यक्ति टायर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास से अनिल सोनवानी को पड़कर पूछताछ की तो उसने कंपनी के ही गार्ड अनिरुद्ध कुमार साहू और उनके साथी नितेश कुमार साहू, बबलू रात्रे के साथ मिलकर टायर चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया , जिनसे सभी 11 नग टायर जप्त कर लिए गए। वहीं चोरी में इस्तेमाल किए गए वशन अशोक लीलैंड कंपनी का पिकअप भी पुलिस ने जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों अनिरुद्ध साहू, नीतीश साहू , बबलू रात्रे और अनिल सोनवानी को गिरफ्तार किया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार से नाराज होकर लखनऊ से दिल्ली पहुंची युवती, पुलिस ने लगा लिया पता… … – भारत संपर्क| पहले लगाया गले, फिर कंधे पर किया किस… वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी…| बिना CIBIL स्कोर भी इन लोगों को मिल सकता है लोन! ये है नियम- भारत संपर्क| सरकण्डा पुलिस का फरार आरोपियों पर शिकंजा, 9 वारंट तामील — भारत संपर्क| ‘सिर्फ एक हफ्ता…’ चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा, इस वजह से… – भारत संपर्क