सफलता का यह मुकाम मां के आशीर्वाद से मिला :- ओपी चौधरी, चौथी पढ़ी…- भारत संपर्क

0
सफलता का यह मुकाम मां के आशीर्वाद से मिला :- ओपी चौधरी, चौथी पढ़ी…- भारत संपर्क

रायगढ़। विश्व मातृ दिवस के अवसर अपनी माँ कौशल्या की तस्वीर साझा करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मातृ शक्ति को नमन किया है। अपनी मां कौशल्या के लिए सोशल मंच में विचार साझा किए। महज चौथी तक पढ़ाई करने वाली मां कौशल्या ने बड़े विजन के लिए प्रेरित किया। बाबूजी के निधन के बाद मिलने वाली अनुकंपा की सरकारी नौकरी के लिए मां ने मना किया और एक बड़े लक्ष्य के लिये प्रेरित किया। भावुक संदेश में ओपी ने कहा मेरे जीवन की हर सफलता के पीछे माँ के संघर्ष त्याग प्रेरणा और आशीर्वाद का योगदान है।अपने अपने बच्चो के लिए त्याग करने वाली हर माता का सम्मान करते हुए ओपी ने मातृ दिवस पर दिए संदेश पर कहा धरती पर मौजूद प्रत्येक इंसान का अस्तित्व मां के कारण है । मां के जन्म देने के कारण मनुष्य धरती में आ पाया है। मां के स्नेह दुलार और संस्कारो से मनुष्य मानवता का गुण सीख पाता है । मनुष्य के हर विचार भाव के पीछे मां द्वारा रोपित किए गए संस्कार के बीज है ।जिसकी वजह से मनुष्य एक अच्छे इंसान की श्रेणी में आता है।मानव जीवन का आधार माँ को बताते हुए ओपी ने कहा मां के प्यार और त्याग के बिना जीवन प्रक्रिया अधूरी है। मां एक ऐसी शिक्षक है जो बिना पाठशाला के ही मनुष्य के जीवन को गढ़ सकती है। सृष्टि में सृजन की प्रक्रिया मां की कोख में पलती है। माँ के हृदय को प्रेम का अथाह सागर बताते हुए उन्होंने कहा त्याग की महासागर मां ममत्व का ब्रह्मांड है। जन्म के साथ शुरू होने वाला मां से रिश्ता जीवन भर मनुष्य का साथ निभाता है।

 


Previous articleदो VIP वन भैंसे दो माह में पी गए 4 लाख 60 हजार का पानी, 6 वन भैंसे 40 लाख का करते है हर साल भोजन
Next articleमातृ दिवस पर सीएम विष्णुदेव साय ने मां के साथ खुशनुमा पल का वीडियो किया शेयर, लिखी यह बात…
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फरार आरोपियों और असामाजिक तत्वों पर सरकण्डा पुलिस का प्रहार- भारत संपर्क| नशे पर अंकुश लगाएगी रक्षा समिति, शराबबंदी के लिए दीपका पुलिस…- भारत संपर्क| Viral Video: बंदर को भगाने में बंदे को लगा 11000V का झटका, फिर हुआ ऐसा चमत्कार, जिसकी…| Honey Singh: सड़क पर बैठे गरीब बच्चों के लिए हनी सिंह ने रोक दी गाड़ी, बाहर… – भारत संपर्क| Sarangarh News: पिता की अंतिम इच्छा; बेटी निभाए अंतिम संस्कार, सारंगढ़ की बेटी बनी… – भारत संपर्क न्यूज़ …